आनलाईन मूंग उड़द स्लाइट बुकिंग साइड बंद होने से किसान परेशान

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । सरकारी समर्थन मूल्य पर मूंग उड़द उपार्जन हेतु किसानों के पंजीयन तो हो गए हैं लेकिन किसानों को अपनी फसल खरीदी केंद्र में बेचने के लिए पहले ऑनलाइन स्लाट बुकिंग करानी होती हैं। लेकिन ऑनलाइन स्लाइट बुकिंग साइड बंद होने के कारण किसानों को अपनी मूंग की फसल बेचने की चिंता सता रही है।
हप्तो से स्लाइड बुकिंग बंद होने के कारण गरीब किसान दिन रात या तो अपने मोबाइल में साइड की तरफ टकटकी लगाए या फिर ऑनलाइन दुकानों के चक्कर काट रहे कि कब साइड खुले और हम अपनी फसल मूंग का स्लाट बुक करें। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले जरूर कुछ मिनटों के लिए स्लाट बुकिंग साइड खुली जिसमें कुछ विशेष लोग ही इसका फायदा ले सके। लोगो ने मांग कि है कि मूंग स्लाट बुकिंग साइड जो बंद है उसे शीघ्र चालू कि जाए एवं स्लाट बुकिंग डेट भी बढ़ाई जाए। इस समय स्लॉट बुकिंग साइड बंद होने की वजह से किसानों को सरकारी समर्थन मूल्य पर अपनी मूंग की फसल बेकने की चिंता सता रही है।



