कढ़ेली चंद्रपुरा में बाबा भीमसेन के दरबार में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, हर मनोकामना होती है पूरी
सिलवानी। तहसील मुख्यालय से करीब 3 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम कढ़ेली चंद्रपुरा में स्थित बाबा भीमसेन के प्राचीन दरबार में देवउठनी ग्यारस के अवसर पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मान्यता है कि बाबा भीमसेन के दरबार में सच्चे मन से मांगी गई हर मनोकामना अवश्य पूरी होती है।
धार्मिक आस्था से ओतप्रोत माहौल में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा के चरणों में नतमस्तक हुए और अपनी मनोकामनाओं की अरदास लगाई। मंदिर परिसर में भक्ति गीतों और जयकारों की गूंज देर रात तक सुनाई देती रही।
मंदिर के पुजारी शिवा ने बताया कि बाबा भीमसेन का यह स्थल अत्यंत प्राचीन है और यहां नियमित रूप से बैठकों का आयोजन किया जाता है, परंतु देवउठनी ग्यारस पर लगने वाली बैठक का विशेष महत्व माना जाता है। इस दिन बाबा के दरबार में आने वाले हर भक्त की मुराद पूरी होती है।
श्रद्धालुओं ने बताया कि उन्होंने यहां आकर जो भी मनोकामना मांगी, वह पूरी हुई है, इसी आस्था के कारण हर वर्ष लोग बाबा भीमसेन के दरबार में हाजिरी लगाने आते हैं।
बाबा के इस दरबार में न केवल स्थानीय ग्रामीण बल्कि आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं। पूरे क्षेत्र में धार्मिक उत्साह और भक्ति की लहर व्याप्त रही।


