कृषिमध्य प्रदेश

100 वर्षो से अन्नदाता परेशान, 3 किमी खेतो के मार्ग में पानी ही पानी

रिपोर्टर : राजेश रजक उदयपुरा।
उदयपुरा।
अन्नदाता को अपने खेतों तक पहुँचने के लिए 6 माह तक इंतजार करना पड़ता हैं । कारण है किसानो के खेतों तक पहुँच मार्ग में सहित खेतो में पानी ही पानी भर जाता हैं। रायसेन जिले के देवरी तहसील में सेकड़ो हेक्टेयर खेती जलमग्न हो जाती हैं। अभी 1500 हेक्टेयर की खेती जलमग्न हैं जिसमे मूंग की फसल डूबी हुई हैं ।
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के देवरी में अन्नदाता 100 वर्षो से परेशानी झेल रहा हैं अपनी उपज को न तो निकाल सकता और न ही पैदा कर सकता । देवरी तहसील में वर्तमान में 1500 हेकेटेयर में मूंग की फसल जलमग्न हैं जो रोहिया नाले के पानी मे डूबी हुई हैं। वही किसानों को अपने खेतों तक जाने बाले 3 किमी मार्ग में 2 फिट से अधिक पानी भर जाने के कारण नही पहुँच पाते और न ही अगली धान लगा पाते हैं ।किसानों का कहना हैं कि हम और हमारे पूर्वज इस परेशानी को 100 वर्षो से झेल रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि किसानों को खेतों तक पहुंचने के लिए गावँ गावँ खेत सड़क बनाई जायेगी।
देवरी से रमपुरा पहुँच मार्ग पर रोहिया नाले के कारण खेतो में 1500 हेकेटेयर में मूंग की फसल डूबी हुई जिसे किसान बर्बाद होते देख रहा हैं ।बही अगली फसल धान को लगा नही सकता कारण खेतो तक पहुँच मार्ग में दो फिट से अधिक पानी भरा हैं। जो दीपावली तक खाली नही होता हैं यानि छः माह तक । न तो किसान मूंग की फसल निकाल सकता और न ही धान की फसल लगा सकता हैं। तीन फिट तक खेतो तक 3 किमी पहुँच मार्ग में पानी भरा रहा हैं कारण बुबाई के लिए ट्रेक्टर भी नही जा सकता हैं। यदि खेत सड़क निर्माण हो जाता तो इन किसानों को कुछ हद तक राहत मिल जाती बही रोहिया पुल पर पानी होने के कारण किसानों को जान जोखिम में डाल जाना पड़ता हैं । 
किसानों को अब 6 माह यानी दीपावली इंतजार करना होगा, मूंग की फसल डूबी हुई ,धान ,मूंग की फसल नही ले पाते । किसानों की समस्या का हल नही किया गया तो किसान उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होगा। दिनेश रघुवंशी, देवेंद्र कुमार, अंकित रघुवंशी, जितेंद्र रघुवंशी आदि किसान परेशान है।
इस संबंध में देवरी तहसीलदार सीजी गोस्वामी ने बताया कि किसानों को परेशानी तो हो रही हैं लेकिन रोहिया नाले के पुराव के कारण पानी फैल जाता है । वही रोहिया पुल पर पानी से तीन चार गाँव का मार्ग बंद हो जाता हैं कलेक्टर रायसेन को किसानों की समस्या को लेकर बताया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button