मेडीकल स्टोर की अनुमति, चल रहा क्लिनिक, एसडीएम की कार्यवाही का असर नही
उमरियापान के चांदसी दवाखाना का मामला
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया उमरिया पान।
उमरियापान। उमरियापान के अंधेलीबाग (आजाद चौक) के पास फर्जी तरीके से संचालित चांदसी दवाखाना पिछले माह अधिकारियों द्वारा सील कर दिया गया था। और संचालक अर्जुन राय (चांदसी) को सख्त हिदायत दी गई थी कि दोबारा उक्त क्लिनिक का संचालन न करें इसके बाद एसडीएम सपना त्रिपाठी द्वारा क्लिनिक संचालक को नोटिस जारी किया गया था जिस पर क्लिनिक संचालक अर्जुन राय (चांदसी) द्वारा नोटराईज शपथ पत्र में एसडीएम कोर्ट ढीमरखेड़ा में इस बावत का शपथ पत्र पेश किया गया था कि मेरे द्वारा कभी भी क्लिनिक का संचालन नहीं किया गया है और न ही भविष्य में किया जायेगा। इसके बाद एसडीएम ढीमरखेड़ा ने अर्जुन राय (चांदसी) को मात्र मेडिकल स्टोर खोलने की अनुमति दी है। जबकि मेडिकल स्टोर की आड़ में इसके द्वारा मरीजों का ईलाज किया जा रहा है। वहीं पिछले दिनों एक विडियो भी सामने आया है जहां पर अर्जुन राय (चांदसी) द्वारा ईलाज करते हुये देखा जा रहा है। वहीं जानकारी यह भी सामने आ रही है कि स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत से ही
उसके द्वारा क्लिनिक का संचालन किया जा रहा है जिससे उसके हौसले बुलंद है। चूंकि उक्त व्यक्ति के पास चिकित्सा व्यवसाय से जुड़ी कोई डिग्री न होने के कारण मरीजों का ईलाज करना किसी तरह से उचित नहीं है इसके बाद भी आखिर किसकी शह पर उक्त क्लिनिक को पुन: खोला गया है यह समझ से परे है। क्योंकि जब संबंधित व्यक्ति के पास डिग्री ही नहीं है तो फिर से कैसे क्लिनिक संचालन की अनुमति दी गई यह अपने आप में एक गंभीर प्रश्र है?
वहीं सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी सामने आ रही है कि उक्त पूरे में स्थानीय नेताओं द्वारा जमकर रूचि ली जा रही है और इनके ही इशारों में उक्त क्लिनिक को दोबारा खोला गया है। बहरहाल मामले में एक बार फिर ढीमरखेड़ा एसडीएम सपना त्रिपाठी ने उक्त मामले में संज्ञान लिया है।
क्लिनिक के अंदर ईलाज कराते मरीजों का दृश्य दृश्य