क्राइम

वनकर्मियों से मारपीट, बोरिंग रोकने पर किया हमला

रायसेन । वन परिक्षेत्र रायसेन की वन चौकी खरवई के तहत ग्राम सतकुंडा में वन भूमि पर अवैध बोरिंग कर रहे अमन शर्मा नामक व्यक्ति को बोरिंग करने से रोका गया तो एक दर्जन से अधिक महिलाओं और पुरुषों ने नाकेदार पर पत्थरों से हमला कर दिया।जिससे उन्हें गंभीर चोटे आई हैं वन कर्मी पहुंचे पुलिस चौकी खरबई और हमलावरों पर मामला दर्ज कराने दिया आवेदन पुलिस ने वनकर्मी को भेजा मेडिकल के लिए अस्पताल आगे की कार्यवाही जारी।
रायसेन के खरबई के पास के ग्राम सत्कुण्डा में वन भूमि में अवेध रूप से हो रहे बोर को रोकने गई वन विभाग की टीम पर स्थानीय महिलाओं और पुरुषों सहित वन माफिया अमन शर्मा द्वारा हमला किया गया है।वन कर्मियों का कहना है कि अमन शर्मा नामक व्यक्ति ने करीब आधा बीघा वन भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है।करीब डेढ़ महीने पहले खरवई चौकी के डिप्टी रेंजर सरजन सिंह मीणा सहित स्टाफ ने उक्त स्थान से ट्रैक्टर जप्त किए थे और कार्रवाई की गई थी पर अतिक्रमणकारियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि आज वन अमले पर हमला कर दिया।गुस्साए वन कर्मियों ने खरवई पुलिस चौकी पर धरना दे दिया है वन विभाग के लोग महिलाओं और आरोपी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।इससे पहले जानकारी मिलते ही खरवई पुलिस चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह परिहार पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे और जांच पड़ताल करते नजर आये।
वहीं इस मामले में वन विभाग के उप वन मंडल अधिकारी सुधीर पटले का कहना है कि यह गंभीर मामला है हम कार्रवाई कर रहे हैं। हमने आज मौके पर पहुंचकर जांच की है और आरोपी अमन शर्मा के खिलाफ विधि संवत कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि डिप्टी रेंजर सरजन सिंह मीणा और वनरक्षक श्रीराम सिरयाम वन भूमि पर अवैध रुप से हो रही बोरिंग को रोकने के लिए पहुंचा था।
अमन शर्मा नामक व्यक्ति द्वारा वन भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। पहले भी उसे समझाया जा चुका है, लेकिन वह आज फिर से उक्त जमीन पर बोरिंग करवा रहा था। वन अमले ने पहुंच कर बोरिंग बंद कराने का प्रयास किया तो अमन शर्मा के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं वहां पर एकत्रित हो गई और घेरकर वन अमले पर अमला कर दिया। जिसमें वन रक्षक श्रीराम सिरयाम का सिर फटने से घायल हो गया है।

Related Articles

Back to top button