खेल

कछार गांव बड़ा में बजरंग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान। सिलौंडी के समीपवर्ती कछार गांव बड़ा में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ सरपंच कैलाश चंद्र जैन, मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी, डॉक्टर प्रशांत राय, ओमकार उपाध्याय , शैलेश जैन ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता के विजेता को 41000 रुपये व शील्ड और उपविजेता को 21000 रुपये एवं शील्ड का पुरुस्कार के साथ अन्य पुरस्कार से खिलाड़ियों का सम्मान होगा।
पहला मैच बजरंग क्रिकेट क्लब कछार गांव बड़ा और सिहोरा के बीच खेला गया । पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाए । जवाब पारी खेलते हुए बजरंग क्रिकेट क्लब 100 रन ही बना सकी । इस अवसर पर राजेंद्र बागरी, कंछेदी बर्मन, भीषभ तिवारी, शालिग्राम तिवारी, मोती हल्दकार, विजय राय, संतोष बर्मन, विकास जैन, गणेश बर्मन, बालचंद्र जैन आदि रहे है।

Related Articles

Back to top button