मध्य प्रदेश

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज नेमावर पहुंच कर, अपनी शोक संवेदनाए व्यक्त की

देवास। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने आज नेमावर पहुंच कर नेमावर में आदिवासी परिवार के साथ घटित नृशंस व जघन्य हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात कर अपनी शोक संवेदनाए व्यक्त की। उन्होंने पीड़ित परिवार से चर्चा कर इस हत्याकांड व घटना की पूरी विस्तृत जानकारी ली।
पीड़ित परिवार ने उन्हें बताया कि किस प्रकार पुलिस ने इस हत्याकांड पर शुरुआत में लापरवाही की , आरोपी खुलेआम घूमते रहे, उन्हें पकड़ा तक नहीं, उनसे पूछताछ तक नहीं की , किस प्रकार उनकी रिपोर्ट लिखने में आनाकानी की गई ,किस प्रकार अपराधी को राजनीतिक संरक्षण मिलता रहा।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि वे चिंता ना करें, दु:ख की इस घड़ी में मै और पूरी कांग्रेस आपके साथ खड़ी है, आपको न्याय दिलाने में हम हरसंभव मदद करेंगे , मैं खुद इस घटना से दुखी व आहत हूँ। जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा, हम चैन से नहीं बैठेंगे।
इस पूरे मामले की सीबीआई जांच होना चाहिए ताकि आरोपियों को मिले राजनीतिक संरक्षण का खुलासा हो सके , किस प्रकार की लापरवाही इस जघन्य हत्याकांड को लेकर बरती गई , यह सब सच सामने आ सके और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।
इस अवसर पर उनके साथ अरुण यादव , सज्जन वर्मा , कांतिलाल भुरिया , जीतू पटवारी , विक्रांत भुरिया व अन्य नेतागण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button