क्राइममध्य प्रदेश
दो दिन से गायब मजदूर, तार फेंसिंग पकड़े मिला है मृतक का शव।
रायसेन। साँची के दीवानगंज के ग्राम अम्बाडी में मजदूर का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
बताया जा रहा है कि करीब दो दिन पुराना हो सकता है शव। वही हादसे का कारण करेंट लगने से मौत हो सकती है । खेत की तार फेंसिंग पकड़े मिला है मृतक का शव। करीब दो दिनों से लापता था मृतक। सोमवार की सुबह बदबू आने पर देखा गया तो पता चला की शव में आ रही है बदबू।
दीवानगंज चौकी पुलिस मौके पर पहुँची। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये हॉस्पिटल भेजा। पुलिस खेत मालिक से पूँछतांछ कर रही है ।