नगर में 86 लाख की लागत से खेल मैदान का शिलान्यास एवं भूमिपूजन
रिपोर्टर : मनीष यादव ।
पलेरा। मंगलवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न से सम्मानित स्व. अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर पलेरा नगर में 86 लाख की लागत से खेल मैदान का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया गया है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना का विस्तार भी स्व. अटल जी के कार्यकाल में ही किया गया था। इसके साथ ही देश को चार हिस्सों में जोडऩे का कार्य भी स्व. अटल जी के कार्यकाल में ही किया गया था, इस योजना के माध्यम से उन्होने स्वर्ण चतुर्भुज योजना लाकर देश के चारों कोनो को एक कर दिया। इसके साथ ही स्व. अटल जी ने देश की सभी नदियों, नालों को जोडऩे की योजना पर काम करने का मन बनाया था।
राहुल सिंह लोधी विधायक को प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा में प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त होने के बाद पहली बार पलेरा नगर में प्रवेश करते ही जगह-जगह पुष्प वर्षा एवं फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। पलेरा नगर से पहले ही चरी तिगैला पर युवाओं के काफिले ने श्री सिंह के ऊपर पुष्पवर्षा कर उनका आत्मीय स्वागत किया। इसके पश्चात लहर बुजुर्ग, सिद्धेश्वर मंदिर, कॉलेज के पास, बड़ा बस स्टैंड के पास दो स्थानों पर, थाना तिगैला, संत फ्लावर स्कूल के समीप, हायर सेकेंड्री स्कूल के पास, नगर परिषद के सभी पार्षदों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।