मध्य प्रदेश

जिले में 21 सितम्बर से पुनः प्रारंभ हुई जनसुनवाई

तहसील, जनपद स्तर पर प्राप्त आवेदनों का स्थानीय स्तर पर प्राथमिकता से करें निराकरण- कलेक्टर
कलेक्टर ने टीएल बैठक में की विभागीय पत्रों की समीक्षा

रायसेन। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे द्वारा विभागों के समय सीमा वाले पत्रों तथा विभागीय गतिविधियों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को लंबित पत्रों पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों से कहा कि शासन के निर्देशानुसार 21 सितम्बर से जनसुनवाई पुनः प्रारंभ हो रही है। पूर्व में भांति विकासखण्ड और तहसील सहित सभी जगह जन सुनवाई प्रारंभ की जाए।
कलेक्टर दुबे ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन समस्याओं, शिकायतों का निराकरण स्थानीय स्तर पर किया जाना है, उनका निराकरण स्थानीय स्तर पर ही सुनिश्चित किया जाए। ग्राम या तहसील स्तर पर निराकृत होने वाली शिकायतों के लिए लोगों को जिला मुख्यालय तक आने की परेशानी ना उठाना पड़े। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने अधीनस्थ अमले को इस संबंध में निर्देशित करें। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए और आवेदक को भी अनावश्यक विलम्ब या परेशानी ना हो, यह सुनिश्चित करें।
कलेक्टर दुबे ने समाधान ऑनलाईन तथा सीएम हेल्पलाईन में लंबित प्रकरणों की विभागवार विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी जिला अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित प्रकरणों का सात दिवस में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी शिकायत बिना अटेण्ड किए एल-1 से अगले लेवल पर ट्रांसफर नहीं होनी चाहिए। एल-4 स्तर की शिकायतों के निराकरण के लिए वरिष्ठ कार्यालयों को पत्र भेजकर निराकरण सुनिश्चित कराएं। कलेक्टर दुबे ने समाधान ऑनलाईन में लंबित शिकायतों का प्राथमिकता के साथ यथाशीघ्र निराकरण कराने के निर्देश दिए हैं।
कोविड वैक्सीनेशन कार्य की समीक्षा करते हुए उन्होंने आगामी चार दिवसों में सभी पात्र लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराने के निर्देश सीएमएचओ सहित संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। बैठक में स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, पीएचई, लोक निर्माण विभाग, पंचायत ग्रामीण विकास, आरईएस, आदिम जाति कल्याण विभाग, कृषि, उद्यानिकी सहित अनेक विभागों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल, अपर कलेक्टर अनिल डामोर तथा जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button