खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करने पर चार डम्फरों को किया खनिज अमले पुलिस कर्मियों ने जब्त
छापामार कार्रवाई से खनिज माफियाओं में मचा धड़कंप
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। रायसेन जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन और परिवहन को रोकने के लिए कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनिज कारोबारियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को सुबह गौहरगंज ओबेदुल्लागंज की पुलिस और माइनिंग इंस्पेक्टर राजीव कदम द्वारा कलेक्टर दुबे के निर्देशन में 22 सितम्बर को रात्रि में खनिज अधिकारी खनिज अमले द्वारा अमले ओबेदुल्लागंज, गौहरगंज में 4 डंपर को खनिज गिट्टी के अवैध परिवहन में संलिप्त होने जब्त कर थाना ओबेदुल्लागंज की अभिरक्षा में रखा गया। इसके अतिरिक्त एक वाहन में अवैध रूप से खनिज मिट्टी से निर्मित ईंटे का परिवहन करने के कारण जब्त कर खरबई पुलिस चौकी की अभिरक्षा में रखा गया है।कलेक्टर दुबे ने बताया कि खनिज माफियाओं के वाहनों की धरपकड़ मुहिम लगातार जारी रहेगी।