लोकायुक्त की कार्यवाही, नगरपालिका मंडीदीप का सुपरवाइजर प्रधानमंत्री आवास की किश्त जारी करने की एवज में ले रहा था 8 हजार रिश्वत
मंडीदीप। नगर पालिका मंडीदीप का सुपरवाइजर परमानंद विश्वकर्मा उसका सहयोगी करतारसिंह गिरफ्तार किया गया।
आवेदक रामाराव गणेशे सिंह निवासी मंडीदीप आयु 70 वर्ष द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल को विगत 20 सितंबर 2021 को शिकायत की गई थी कि, आवेदक से नगर पालिका मंडीदीप के सुपरवाइजर परमानंद विश्वकर्मा जल नगर पालिका मंडीदीप एवं करतार सिंह प्रभारी प्रधान मंत्री आवास योजना दोनों के द्वारा फरियादी रामा राव गणेशे से प्रधानमंत्री आवास योजना की सब्सिडी की निकल चुकी दूसरी किस्त राशि 100000/- को निकालने के एवज में कमिशन 10000 रुपये की मांग की थी जिसमे 8000 रूप्ये तय की गई रिश्वत की मांग आरोपी परमानंद विश्वकर्मा एवं करतार सिंह ने की ।
नीलम पटवा लोकायुक्त इंस्पेक्टर ने बताया आरोपी परमानंद विश्वकर्मा सुपरवाइजर जल नगर पालिका मंडीदीप वार्ड नंबर 12 एवं करतार सिंह शाखा प्रभारी प्रधानमंत्री आवास योजना नगर पालिका मंडीदीप वार्ड क्रमांक 12 की शिकायत का सत्यापन कराया गया जो सही पाए जाने पर आज दिनांक 21/09/2021 को दोपहर लगभग 16:30 बजे आरोपी द्वारा लिए गए रिश्वत राशि जो रोड पर फेंक दी गईं थीं को लोकायुक्त दल भोपाल द्वारा रंगे हाथों पकड़ा गया आरोपियों के विरुद्ध धारा 7, P.C. Act, 120 बी भादवि के अन्तर्गत कार्यवाही जारी है ।