मध्य प्रदेश

चौरसिया समाज की राजनैतिक क्षेत्र में भागीदारी हो : गौरव चौरसिया


सिलवानी। अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा द्वारा सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के जिलों में भ्रमण समाज के आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक, विकास को एक लेकर जानकारी एकत्रित की जा रही है। जिससे समाज के विकास में अग्रसर हो सके। वहीं समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों के परिचय के लिए ताम्बूल मिलन पत्रिका का प्रकाशन किया जा रहा है।
उक्त बात अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा के प्रदेशाध्यक्ष गौरव चौरसिया विक्की भैया ने रायसेन के भ्रमण के दौरान कही। मंगलवार को रायसेन नगर के स्वाजातीय बंधुओं से मुलाकात की और जिले में समाज की स्थिति पर चर्चा की। इसके बाद देवनगर, में स्वाजातीय बंधुओं के बीच पहुंचे। गढ़ी मेें आयोजित सामाजिक बैठक में उन्होंने बताया कि आज हम समाज की उत्पत्ति को भूल गये है। चौऋषिया महाराज एवं नागबेल समाज की उत्पत्ति हुई और चौरसिया समाज का मुख्य व्यवसाय पान की खेती हुआ करती थी, धीरे-धीेर पान की खेती में जोखिम ज्यादा और लाभ कम होने से समाज के लोग अन्य व्यवसाय की ओर रूख कर लिया है। पान एक औषधि है जिसे खाने से रक्त का संचार, शुद्धि, मुंह की दुर्गन्ध को दूर, पेट की सफाई के साथ पूजन में काम आता है। परंतु अब केमिकल से बने गुटका पाउच से लोग बीमारी से ग्रसित हो रहे है।
समाज को संगठित करने और राजनैतिक भागीदारी पर चर्चा करते हुये कहाकि चौरसिया समाज का वोट 90 प्रतिशत भाजपा को जाता है इसके बावजूद भी सत्ता और संगठन समाज की भागीदारी नहीं है। तीन वर्ष पूर्व पान विकास निगम बनाया गया था परंतु अभी तक नियुक्तियां नहीं की गई है।
इस अवसर पर भागचंद चौरसिया सरपंच प्रतिनिधि एवं गढ़ी चौरसिया समाज द्वारा गौरव चौरसिया विक्की भैया, दशरथ चौरसिया, भोपाल, भगवत चौरसिया, दिनेश चौरसिया, नितिन चौरसिया का तिलक, फूल माला एवं शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वाजातीय बंधु सम्मिलित हुये। तत्पश्चात बेगमगंज में समाज के लोगों के बीच पहुंचे और चर्चा की। रात्रि में सिलवानी में आयोजित बैठक में सम्मिलित हुये। चौरसिया समाज सिलवानी द्वारा अतिथियों का तिलक एवं शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।

Related Articles

Back to top button