मध्य प्रदेश

पीएचई विभाग रायसेन के बुरेहाल, बारिश में छत से लगातार टपक रहा पानी, हो रहा फाईलों में बंधा रिकार्ड खराब

जिम्मेदार अधिकारी बाबुओं की शिकायत को नहीं दे रहे तवज्जो
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
शहर के राहुल नगर स्थित पीएचई डिवीजन कार्यालय रायसेन की छत इन दिनों बारिश के मौसम में बरसात होने से लगातार पानी का रिसाव हो रहा है। जिससे फाईलों में बंधा हुआ बरसों पुराना कागजी रिपोर्ट खराब हो सकता है। हालांकि विभाग के बाबुओं ने विभाग के जिम्मेदार मुख्य कार्यपालन यंत्री को इस जटिल समस्या से अवगत करवा चुके हैं।बावजूद इसके बारिश के पानी से भीगने से विभाग के रिकार्ड में दीमक लगने से इनकार नहीं किया जा सकता है।जबकि बाबुओं द्वारा दफ्तर के भवन की छत से लगातार बारिश का पानी टपक रहा है। बाबुओं ने सरकारी रिकार्ड को बचाने की कोशिश करते हुए पन्नी लगाई है पर वे इंतजाम भी नाकाफी साबित हो रहे हैं। फिलहाल बारिश का पानी कमरे में जगह जगह जमा होने लगा है।
दफ्तर के मेनगेट पर कीचड़ का साम्राज्य…
पीएचई विभाग रायसेन के
गेट पर चौतरफा कीचड़ का साम्राज्य बना हुआ है। जिससे आम लोगों सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को प्रतिदिन असुविधा का सामना कर दफ्तर की दहलीज तक आना जाना करना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button