राधारानी गौशाला में गोवर्धन पूजा एवं गौपूजा कार्यक्रम संपन्न
रिपोर्टर : मनीष यादव
पलेरा । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुसार मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद नवांकुर संस्था द्वारा राधारानी गोशाला जरुआ खरों तहसील लिधोरा जनपद पलेरा जिला टीकमगढ़ में श्री गोशाला समूह वालाजी स्व सहायता समूह, सरपंच सचिव, पशु चिकित्सा रोजगार सहायक की गरिमामय उपस्थिति में गोवर्धन पूजा एव गौ माता का पूजन विधि विधान से किया गया।
सर्व प्रथम समिति की महिलाओं द्वारा गोवर्धन भागवान का चिञ बनाया गया। इसके बाद रोली, तिलक लगाकर पुष्प वर्षा कर मंञ उच्चारण कर छिपरी धाम से पधारे संजीव नायक ने पूजन करवाए। इस कार्यक्रम में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति नवाकुर संस्था प्रमुख ह्रदेश कुमार सेन द्वारा पूजन कर गो माता को तिलक लगाकर पूजन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित अभदेश यादव सरपंच जरुआ ने गांव मे साफ सफाई का सदेश दिया। सचिव रामेश्वर यादव द्वारा गौ शाला की सफाई के लिए एक निगरानी समिति के गठन की बात की गई। कार्यक्रम का संचालन कमलेश कुशवाहा ने किया । उनहोंने बताया की गौ शाला में 100 से अधिक गाय है, जिनके लिए पर्याप्त घास भूषा सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया है। उनके पानी पीने के लिए कुआ भी बनाया गया है। सभी ने भगवान श्रीकृष्ण की जीवनी पर प्रकाश डाला। अपने अपने विचार रखे और प्रक्रति की रक्षा एव दूध उत्पादन को बढ़ाने का संकल्प लिया ।
इस अवसर पर में पशुपालन विभाग से सहायक नोडल अधिकारी महेन्द्र विदुआ, रोजगार सहायक कालिचरन कुशवाहा, हीरालाल गुप्ता, महेन्द यादव, जमना कुशवाहा, राकेश कुशवाहा उपसरपंच, रामस्वरूप यादव, छोटेलाल कुशवाहा समाजसेवी, बब्लू आहिवार, मुकेश कुशवाहा , मुन्ना लाल कुशवाहा, गौ सेवक सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थित मे गोवर्धन पूजा कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।