6 माह की बच्ची का अपहरण, 14 लाख की मांग, बटियादार ने दिया घटना को अंजाम,
पुलिस ने चार घंटे में बच्ची को किया सुरक्षित बरामद
गुना । एमपी के गुना जिले के आरोन थाना क्षेत्र से एक 6 माह की नवजात बच्ची का अपहरण का सनसनी खेज मामला सामने आया है। बच्ची के पिता को अपने खेत पर काम करने वालों पर अपहरण का शक था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। करीब 4 घंटे की घेराबंदी के बाद आरोपी बच्ची को एक सुरक्षित जगह छोड़कर भाग गए। पुलिस ने रात 10:30 बजे अपहृत बच्ची को बरामद कर लिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक थाना आरोन के सरस्वती कॉलोनी के रहने सोनू रघुवंशी पुत्र बलराम रघुवंशी की 6 महीने की बच्ची को खेत पर काम करने वाले कुछ लोग लेकर भाग गए थे। दो बाइक पर सवार अपहरणकर्ता ने बच्ची को उसके दादा की गोद से छीना और भाग कर गए।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। यह सामने आया कि जो लोग बच्ची को लेकर गए, वह सोनू रघुवंशी के खेत पर बटिया (ठेके) से काम करते थे। दोनों पक्षों का पैसे को लेकर कुछ विवाद था। बच्ची को ले जाने के कुछ समय बाद परिवार वालों के पास फिरौती के लिए कॉल आया। उन्होंने परिजनों से 14 लाख रुपए की मांग की।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की। आरोन, राघौगढ़, सहित आसपास के थानों की पुलिस सक्रिय हुई। अपहरणकर्ताओं को इस बात की भनक लग गई कि पुलिस उनके पीछे लग गई है। उनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। इसी बीच अपहरणकर्ताओं ने अपने गांव के सरपंच के जरिए बच्ची को एक जगह छोड़कर भाग गए। जिसके जरिए बच्ची को पुलिस को सौंपा गया। पुलिस ने इस पूरे मामले में चार घंटे में बरामद कर लिया। बच्ची को लेकर पुलिस आरोन थाने पहुंची है। जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है।