मध्य प्रदेश
राज्यपाल 7 अगस्त को इमलिया गोंडी में अंनोत्सव कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा
सोमवार को दोपहर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
रायसेन। जिले की गौहरगंज तहसील के इमलिया गोंडी में आगामी 7 अगस्त को गरीबों को अन्न उत्सव वितरण का आयोजन किया जाएगा।शासन प्रशासन के इस आयोजन में प्रदेश के राज्यपाल मांगू भाई पटेल मुख्य अतिथि की हैसियत से भाग लेंगे। इन तमाम तैयारियों को लेकर सोमवार को दोपहर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने इमलिया गोंडी पहुचकर कार्यक्रम को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। साथ ही इस आयोजन को सफल बनाए जाने की योजना बनाई गई। इस अवसर पर गौहरगंज एसडीएम सहित तहसीलदार नायब तहसीलदार, फ़ूड इंस्पेक्टर संदीप भार्गव आदि उपस्थित रहे।