अवैध रूप से वनोंपज परिवहन करते हुये धरी गई महिन्द्रा जीप, जब्त की वनोंपज
वन विभाग की कार्यवाही से लकड़ी चौरों में हड़कंप
सिलवानी। पिछले कुछ दिनों से वन विभाग की लगातार कार्यवाही से लकड़ी चोरों में हड़कंप मच गया है। दो महीने के अंदर विभाग ने एक दर्जन कार्यवाही कर लाखों रुपए की सागौन को जब्त किया है। गौरतलब है कि क्षेत्र के जंगलों में लंबे समय से वन माफिया रात और दिन में सक्रिय रहने के कारण अंधाधुंध सागौन के पेड़ों की कटाई करने में लगे हुए हैं। रात में अंधेरे का फायदा उठाकर कीमती सागौन का परिवहन किया जाता रहा है। सबसे अधिक सागौन का परिवहन सिलवानी तहसील के जंगलों से किया जा रहा है। इनकी धरपकड़ क्षेत्र में वन विभाग द्वारा की जा रही है। वन विभाग के अमले ने पिछले दो माह में एक दर्जन से अधिक कार्यवाही की हैं। इसका परिणाम है कि रेंजर रविन्द्र पाटीदार के नेतृत्व में लगातार कार्यवाही के बाद वन माफियाओं में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। वहीं वन विभाग को मुहिम के दौरान लगातार सफलता मिल रही है।
रविवार को रेंजर पश्चिम सिलवानी रविन्द्र पाटीदार को मुखबिर से सूचना मिली की बीट खमरिया से एक महिन्द्रा जीप से सागौन लकड़ी परिवहन की जाने की मुखबिरी की तस्दीक के लिए रेंजर रविन्द्र पाटीदार ने वन स्टाफ के पृथक-पृथक दल बनाकर खमरिया के रास्तों की नाकाबंदी की गई। रात्रि लगभग 10 बजे बीट खमरिया के कक्ष क्रमांक आर.एफ. 118 से एक महिन्द्रा जीप जंगल के रास्ते से आते हुए दिखी। जीप को वन स्टाफ के द्वारा रोके जाने पर जीप में वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा अन्य एक व्यक्ति दर्शन पुत्र दिलीप सिंह आदिवासी निवासी पड़रिया को मौके से गिरफ्तार किया गया। मौके पर महिन्द्रा जीप जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 04 एल.ए. 5064 की नम्बर प्लेट लगी थी जिसमें 4 नग सागौन ईमारती 0.374 घन मीटर भरे हुए थे जिसको मौके पर जब्त किया गया। वाहन महिन्द्रा जीप एवं आरोपी दर्शनसिंह को गिरफ्तार कर सिलवानी लाया गया। वन अपराध प्रकरण जारी किया जाकर दर्ज किया गया। प्रकरण में अन्य एक आरोपी शिवनारायण पुत्र बलराम आदिवासी निवासी बडेवीर मझगंवा की तलाश की जा रही है। आरोपियों के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम के अंतर्गत वन अपराध प्रकरण दर्ज कर जांच कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।
कार्यवाही में रेंजर पश्चिम सिलवानी रविन्द्र पाटीदार, डीपी पन्द्राम परिक्षेत्र सहायक जमुनिया, बलवानसिंह राजपूत चौकी प्रभारी सिलवानी, उदय कुमार पाठक वन रक्षक, धनराजसिंह रघुवंशी, हरनारायण सिंह, परसोत्तम रजक, वीरेन्द्र अहिरवार, श्यामसिंह रघुवंशी, रमाकांत रघुवंशी, संकुल मौर्य, धर्मेन्द्र लोधी, अरविंद बुन्देला, अतीक शा, सहयोगी दल रामसिंह , भगवान सिंह, पृथ्वीसिंह, एवं अन्य स्टाफ के द्वारा की गई।