ग्राम पंचायत अगरिया कला चढ़ा भ्रष्टाचार को भेंट
रिपोर्टर : प्रकाश जाटव, गढ़ी
गढ़ी। जनपद पंचायत गैरतगंज के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अगरिया कला में मचा भ्रष्टाचार का खेल सचिव द्वारा किया जा रहा लाखों का भ्रष्टाचार स्थानीय सरपंच को नहीं रहती विकास कार्यों की कोई जानकारी नाही सचिव जानकारी देते हैं सरपंच को कोई जानकारी। सचिव प्रतिभा यादव द्वारा ग्राम पंचायत अगरिया कला में खुलेआम विकास कार्य में भ्रष्टाचार किया जा रहा है जनभागीदारी द्वारा ग्रेवल रोड स्वीकृत किया गया जिसकी लागत लगभग 1400000 रुपए है एवं दूसरी तरफ विधायक निधि से ₹500000 स्वीकृत किया गया था जिससे ग्रेवल रोड सड़क बनना था जिस पर चूरी, वजरी, वगैरा भी नहीं डाली गई है बड़े स्तर पर सचिव द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है सरपंच को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है नाही सचिव द्वारा कोई जानकारी दी जाती है ग्राम पंचायत अगरिया कला में लगा हैंडपंप के बाजू में ही सोख्ता गड्ढा बना दिया है एवं उसी के बाजू में नाडेव बना दिया जिसमें ग्राम के लोग कचरा गोबर डालते हैं एवं उसी की गंदगी हैंडपंप में जाएगी और ग्रामवासी बीमार होंगे इससे पूर्व भी ग्राम में बीमारी फैल चुकी है जिसका खामियाजा अगरिया कला के लोगों को भुगतना पड़ा था ऐसे ही लापरवाही एक बार फिर अगरिया कला की सचिव श्रीमती प्रतिभा यादव द्वारा की गई है जब प्रतिभा यादव जी से पूछा गया तो उन्होंने बताया है कि हमको जहां जगह मिलेगी हम वहीं बनाएंगे इस संबंध में ग्राम वासियों द्वारा पंचनामा लिखा गया है कि ग्राम पंचायत अगरिया कला में सचिव प्रतिभा यादव द्वारा विकास कार्यों में लाखों का भ्रष्टाचार किया जा रहा है एवं ग्राम वासियों का कहना है कि विकास कार्यों की जांच की जाए एवं सचिव श्रीमती प्रतिभा यादव पर कार्रवाई की जाए।
इस संबंध में जनपद पंचायत गैरतगंज मुख्य कार्यपालन अधिकारी पूनम दुबे द्वारा बताया गया है कि वह नाडेफ गलत जगह बना हुआ है हम उसको दिखाते हैं एवं जांच कर बातें हैं।