मध्य प्रदेशहेल्थ

स्वास्थ्य मंत्री पहुँचे देवास, जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

रिपोर्टर : जीवन पांचाल देवास।
देवास।
जिला अस्पताल के कायाकल्प और सौन्दर्यकरण का निरीक्षण करने पहुँचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने नागरिको को समुचित स्वास्थ्य सुविधा मुहैय्या कराने की बात कही।
स्वास्थ्य मंत्री ने सभी वार्डो का निरीक्षण कर चल रहे कार्यों की जानकारी ली एवं वार्ड में भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य संबंधी समस्या पूछी। आपको बता दे की तीसरी लहर को देखते हुए प्रदेश के जिला अस्पतालों का कायाकल्प हो रहा है जिससे आगे आने वाली समस्याओ से हमे थोड़ी निजात मिल सके, उसी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री देवास पहुंचे और यहाँ जिला अस्पताल की व्यवस्था देखी। उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए कहा कि ग्रामीणजन और प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रो में इंस्टीटूट खोले जाएंगे। वही स्वास्थ्य मंत्री वेक्सिनेशन के बारे में केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार के तारीफ की। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक के अलावा कलेक्टर, एसडीएम एवं अन्य राजनीतिक व अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button