6 महीने से बंद पड़ा ट्रांसफॉर्मर से परेशान नागरिकों ने भूख हड़ताल की चेतावनी दी
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया उमरिया पान।
उमरिया पान । टोला रोड हनुमान मंदिर बावली के सामने करीब 6 माह से ट्रांसफॉर्मर बंद है। वहां के रहवासियों द्वारा अनेकों बार उमरिया पान विद्युत सब स्टेशन में शिकायत की परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई, परेशान रहवासियों द्वारा विद्युत मंडल सब स्टेशन पहुंच कर एक लिखित शिकायत पत्र में कहा कि सोमवार तक बंद पड़े ट्रांसफॉर्मर से कनेक्शन नहीं मिला तो वहां के रहवासियों द्वारा विद्युत मंडल सब स्टेशन में भूख हड़ताल करने के लिए मोहल्ले वासी विवश होगे । एडवोकेट मनमोहन मिश्रा ने बताया की ट्रांसफॉर्मर से नए कनेक्शन नहीं मिलने से मोहल्ले वासियों को इस भीषण गर्मी एवं लो वोल्टेज के कारण पानी की त्राहि-त्राहि मची हुई है। मिश्रा ने विद्युत मंडल सब स्टेशन उमरिया पान से अपेक्षा करते हुए कहा कि बरसात पूर्व में ही ट्रांसफॉर्मर से मोहल्ला वासियों को नया कनेक्शन दिया जाए जिससे लोगों को इस भीषण गर्मी से निजात मिल सके और कम वोल्टेज के कारण जो पानी की समस्या है वह हल हो सके। इसी संदर्भ में टोला रोड हनुमान मंदिर बावली के रहवासियों द्वारा आज विद्युत मंडल सब स्टेशन उमरिया पान में लिखित शिकायत पत्र में कहा गया है कि यदि सोमवार तक ट्रांसफॉर्मर से कनेक्शन नहीं मिलता तो वहां के रहवासियों द्वारा भूख हड़ताल उमरिया पान सब स्टेशन ऑफिस में करेंगे।