मध्य प्रदेश

बुजुर्ग काशीराम कुशवाहा के निधन पर दीं भावभीनी शोक श्रद्धांजलि

दो मिनट का मौन धारण कर आत्म शांति की कामना की
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। नगर के वार्ड तीन मढ़ईपुरा निवासी वन कर्मचारी कैलाश कुशवाह, पप्पू कुशवाहा, मैकेनिक सुरेश कुशवाह के पिताश्री, राजेन्द्र, राजेश कुशवाह के बड़े पापा डिप्टी रेंजर नरेश कुशवाह के दादा श्री काशीराम कुशवाहा का लगभग 92 वर्ष का शुक्रवार को सुबह देहांत हो गया। वे अपने पीछे पूरा भरा परिवार छोड़ गए हैं। उनकी शवयात्रा उनके निज निवास से शुक्रवार को सुबह 11 बजे निकाली गई। उनका अंतिम संस्कार नरापुरा वाले भोपाली फाटक वाले मुक्तिधाम में किया गया। उनको मुखाग्नि ज्येष्ठ पुत्र कैलाश कुशवाह ने दी।
इस अवसर पर स्व कांशीरामजी कुशवाहा के आकस्मिक निधन पर शोक श्रद्धांजलि आयोजित की गई।जिसमें भोपाली फाटक वाले मुक्तिधाम पर लोगों, रिश्तेदारों कुटुंब परिवार के लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शोक श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मिक शांति की कामना परमपिता परमेश्वर से की गई। इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा में बीजेपी नेता भैयालाल कुशवाह, डिप्टी रेंजर नरेश कुमार कुशवाह, बारेलाल सूर्यवंशी पत्रकार एवं जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष शिवलाल यादव, चेतन राय, मनोज शर्मा, कैलाश खत्री पहलवान, विजय बंशकर, मुकेश कुशवाहा, पार्षद संतोष यादव आदि शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button