मध्य प्रदेश

पदोन्नति होने पर थाना प्रांगण में शाल श्रीफल देकर दी विदाई

रिपोर्टर : संजय द्विवेदी ।
गैरतगंज ।
गैरतगंज थाने में पदस्थ मलखानसिंह और रणधीर सिंह की पदोन्नति होने पर एवं शीतल रघुवंशी, सुभाष भल्लावी का स्थानांतरण होने पर थाना प्रभारी डीडी आज़ाद द्वारा शाल श्रीफल देकर पुलिस थाना प्रांगण में विदाई देते हुए सभी के उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर बेगमगंज, गैरतगंज एसडीओपी सुनील वडकडे, गैरतगंज थाना प्रभारी डी.डी.आज़ाद, गढ़ी चौकी प्रभारी सुश्री नेहा अहिरवार, राजेश गौतम, रणविजय राय, चंद्र मोहन मसकोले, अरुणकांत शर्मा, दीपक वर्मा, सरताज़ अली, भीम, अजित राय, रमेश गौर, सुरेश गौर सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा। नगर के वरिष्ठ हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष सुनील सोनी, मुस्लिम त्यौहार कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद उमर, भाजपा युवा नेता मनोज पठया, सुनील धाकड़ भाजपा मंडल महामंत्री गैरतगंज, प्रवेंद्र ठाकुर, प्रदीप पटेल, जे.के. जैन लोकेश माहेश्वरी (मुन्ना भैया), गिरीश चंदेल, नरेंद्रपाल सिंह (सन्टी) ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करने हुए अपनी शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button