मध्य प्रदेश

ट्रांसफार्मर पर काम कर रहे हैं हेल्पर की करंट से मौत

रिपोर्टर : बी. एल. अहिरवार बेगमगंज।
बेगमगंज। नगर से 15 किलोमीटर दूर मरखेड़ा टप्पा गांव में बिजली की छोटे-मोटे फाल्ट को सुधारने के लिए लाइनमैन द्वारा जिस युवक को हेल्पर बनाकर रखा गया था। बुधवार को वह बिजली सुधार के समय डीपी में करंट की चपेट में आने से काल के गाल में समा गया और दिन भर युवक का शव डीपी के पास ही पड़ा रहा। वहां पर किसी की नजर नहीं गई शाम को एक व्यक्ति अपनी भैंस को ढूंढते हुए वहां पहुंचा तब घटना की जानकारी परिजनों को लगी रात करीब 9:45 बजे परिजन शव को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मरखेड़ा पप्पा निवासी लालसिंह कुशवाहा पुत्र गोवर्धन सिंह कुशवाहा बिजली कंपनी के लाइनमैन संतोष यादव के साथ हेल्परी का काम करता था । बुधवार की सुबह करीब 10:00 बजे संतोष यादव ने लालसिंह कुशवाहा को फोन करके कहा कि परमिट ले लिया है तुम जाकर डीपी से लाइन बंद करके फाल्ट सुधार दो जैसे ही लाल सिंह कुशवाहा डीपी पर गया और वह करंट की चपेट में आकर काल के गाल में समा गया । तब से उसका शव वहीं पर पढ़ा रहा शाम के समय उत्तम चंद जैन अपनी भैंसों को ढूंढते हुए वहां पर पहुंचे तो उन्होंने लालसिंह कुशवाहा को डले हुए पाया उन्होंने तत्काल परिजनों को सूचित किया। जानकारी लगते ही मृतक का चचेरा भाई माखन कुशवाहा लोगों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा और लाइनमैन संतोष यादव को फोन लगाया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया और बाद में उनका फोन बंद बताने लगा डायल हंड्रेड को सूचित किया गया और एक कार में शव को रखकर रात करीब 9:45 बजे थाना लेकर पहुंचे और पुलिस को पूरी जानकारी देते हुए आरोप लगाया कि जब परमिट पर लाइन बंद थी तो फिर लाइन कैसे चालू हुई । अब लाइन मौन फोन बंद किए हुए हैं उचित कार्यवाही की जाए । जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। और शव को शवगृह में रखवा दिया गया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी इंद्राज सिंह का कहना है कि मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

Related Articles

Back to top button