मध्य प्रदेश

वैक्सीनेशन हेतु आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए जनप्रतिनिधियों, व्यापार महासंघ एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक

सिलवानी। गुरुवार को नगर परिषद सिलवानी के सभाकक्ष में वैक्सीनेशन हेतु आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए नगरी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व्यापार महासंघ एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक रखी गई। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ,संघमित्रा बौद्ध, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच. एन. मांडरे, निकाय क्षेत्र के जनप्रतिनिधि तथा सामाजिक कार्यकर्ता और व्यापार महासंघ के अध्यक्ष अन्य व्यापारी उपस्थित हुए । अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा सभी को अपने वार्ड में जाकर तथा अपनी दुकानों पर आने वाले ग्राहकों वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करने का सुझाव दिए गए । सभी जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ व्यापार महासंघ द्वारा भी आम नागरिकों से अपील करने की सहमति प्रदान की, साथ ही व्यापार महासंघ के अध्यक्ष प्रिंस समैया द्वारा एक तोला सोने पर ₹1000 का डिस्काउंट वैक्सीन लगवा चुके ग्राहक को देने की बात कही साथ ही पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम साहू द्वारा वैक्सीनेशन वाले ग्राहक को ₹200 प्रति कुंटल लोहा पर डिस्काउंट देने की बात कही साथ ही शांतिराज सुपर बाजार के संचालक जयबाबू जैन द्वारा भी अपनी प्रत्येक सामग्री पर 5 प्रतिशत डिस्काउंट की बात रखी। तथा राजेश कुशवाह वार्ड नंबर 1 लवकुश कृषि सेवा केंद्र सिलवानी द्वारा प्रति ग्राहक को वैक्सीनेशन के उपरांत सामग्री खरीदने पर ₹100 के डिस्काउंट देने की बात कही। इसके अलावा जयश्री इलेक्ट्रिकल्स संजीव जेके द्वारा समर्सिबल मोटर खरीदने पर वैक्सीनेशन वाले ग्राहक को ₹500 डिस्काउंट देने की बात कही।
यदि कोई दुकानदार वैक्सीनेशन वाले ग्राहक को डिस्काउंट देना चाहता है तो वह सोशल मीडिया के माध्यम से भी वीडियो क्लिप अथवा लिखित सूचना के माध्यम से वैक्सीनेशन वाले ग्राहक को डिस्काउंट प्रदाय करने हेतु अपना वीडियो अथवा सूचना प्रकाशित कर सकता है। जिससे शासन की मंशा अनुरूप अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो सके और आम नागरिकों का कोरोनावायरस से बचाव हो सके।
साथ ही सभी नागरिक, दुकानदार, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, पत्रकार, अपना वीडियो क्लिप अथवा लिखित सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से जारी कर सकते हैं जिसमें वे वैक्सीनेशन के बाद अपने अनुभवों को शेयर कर सकते हैं। तथा मैंने वैक्सीन लगवा ली आप भी लगवाईये, ऐसा आह्वान कर सकते हैं।

वैक्सीन अवश्य लगवाएं और सुरक्षित रहे।
मृगांचल एक्सप्रेस परिवार सभी नगर एवं क्षेत्रवासियों से आग्रह करता है कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से स्वयं, अपने परिवार एवं आसपास के लोगों को बचाने के लिए वैक्सीन लगवाना आवश्यक है। और अपने आसपास के लोगों,रिश्तेदारो को भी वैक्सीन लगवाने के लिए अवश्य प्रेरित करें । जिससे कि पहले हम और हमारा परिवार, फिर हमारा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना वैक्सीन को शत प्रतिशत टीकाकरण कराने में अपनी भूमिका निभाये। जिससे क्षेत्र में कोरोना संक्रमण पुनः वापस ना हो सके।

Related Articles

Back to top button