मध्य प्रदेश

उच्च शिक्षा विभाग की परेशानी: एडमिशन में हुई देरी से हायर एजुकेशन का शेड्यूल बिगड़ा

छात्र संघ चुनाव भी मुश्किल में, पिछले साल कोरोना के कारण नहीं हो पाए थे चुनाव
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
लीड कॉलेज स्वामी विवेकानंद डिग्री महाविद्यालय रायसेन के सरकारी कॉलेजों में देर तक हुए एडमिशन की वजह से उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के तय कैलेंडर का शेड्यूल गड़बड़ा गया है। इस वजह से रायसेन जिले के सरकारी महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव होना भी मुश्किल हैंं। पिछले साल कोराेना के चलते छात्र संघ चुनाव नहीं हो सके थे। अक्टूबर तक यूजी-पीजी में एडमिशन ही हुए हैं। काउंसलिंग के राउंड बढ़ने की वजह से उच्च शिक्षा विभाग के अब तक के तय शेड्यूल के हिसाब से कुछ नहीं हो पाया है। हालांकि, विभाग के अधिकारियों का दावा है कि इस बार परीक्षाएं तय समय पर आयोजित की जाएंगी।
तय कैलेंडर अनुसार अक्टूबर महीने में होना थे चुनाव…..
तय कैलेंडर के अनुसार इस बार छात्र संघ चुनाव अक्टूबर में होना थे।लेकिन, अब तक इसका कोई कार्यक्रम तय नहीं है। गौरतलब है कि प्रदेश के काॅलेजों सीआर के माध्यम से चुनाव होते थे। लेकिन इस बार उपचुनाव होने की वजह से अक्टूबर में यह नहीं हो सके।
नवंबर में छात्रों की विधिवत पढ़ाई शुरू होना है क्योंंकि पिछले महीने तक एडमिशन ही हुए हैं इसलिए यह चुनाव न होने की स्थिति में हैं। गौरतलब है कि इस साल कॉलेज भी तय समय से नहीं खुले थे। इसी के साथ तिमाही परीक्षा का आंतरिक मूल्यांकन भी नवंबर के अंतिम सप्ताह में होना है। मुख्य बात यह है कि अब तक यह अधिकांश कॉलेजों में यह परीक्षा ही नहीं हुई है।
वार्षिक परीक्षाएं एक अप्रैल से वार्षिक परीक्षाएं 1 अप्रैल से 21 मई के बीच आयोजित करना हाेंगी। रिजल्ट 30 जून तक घोषित करना होंगे। इस सत्र में शैक्षणिक कार्य के 144 दिन तय किए गए हैं। रेमेडियल और एक्स्ट्रा क्लास लगाकर छूटा हुआ कोर्स पूरा करवाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button