पुलिस ने की कार्रवाई : 40 की फिरौती के लिए बीड़ी व्यापारी खलील अली के अपहरण के 6 आरोपी पहुँचे जिला जेल पठारी
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। शहर के बीड़ी व्यापारी मोहम्मद खलील अली का अपनों की ही मदद से अपहरण करवा कर 40 लाख रुपए की फिरौती के लिए 7 लोगों ने एक दिन पहले कर लिया था। पुलिस अधिकारियों की टीम ने महज कुछ ही घंटों में आरोपियों तक पहुंच गिरफ्तार कर उनके चंगुल से छुड़वा लिया था। इस फिरौती और अपहरण की सारे घटनाक्रम में पीड़ित खलील अली को भी एसपी विकास कुमार शाहवाल, एएसपी अमृत मीणा एसडीओपी अदिति भावसार, सलामतपुर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह पाल, कोतवाली टीआई आशीष सप्रे, एएसआई सतीश जलवान, साइबर क्राइम ब्रांच रायसेन, क्राइम ब्रांच भोपाल के पुलिस अधिकारियों ने अहम योगदान देकर बीड़ी कारोबारी को सुरक्षित बरामद कर 6 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया था।जबकि इस वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा है।
इन सभी 6 आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। वहां से उन्हें जिला जेल भेज दिया गया है। उलूम हो कि शनिवार-रविवार रात तक 2 बजे करीब खलील अली का उसका साडू भाई के बेटे ने साजिश रचकर 6 लोगों की मदद से अपहरण कर लिया था।