धीमी रफ्तार से चल रहा हाइवे सड़क चौड़ीकरण पुलियाओं का निर्माण
लापरवाही : मिट्टी खुदाई कर छोड़ी आएदिन फंस रहे चार पहिया वाहन, घटिया पुलियाओं के जांच की लोगों ने उठाई मांग
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। जिला मुख्यालय पर इन दिनों लगभग 52 करोड़ रुपयों की लागत से फोरलेन हाइवे चौड़ीकरण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा एक ठेकेदार से कराया जा रहा है।वर्तमान में सड़क के बगल में पुलियाओं, नालों का निर्माण ठेकेदार साइड इंचार्ज लोनिवि रायसेन एसडीओ सरदार परमजीत सिंह हैं। ज्यादातर लोगों की शिकायतें मिल रही हैं। मौजूदा समय में इन पुलियाओं का निर्माण घटिया किस्म से कराया जा रहा है। जो बिल्कुल ठीक नहीं है। इससे पुलियाओं की टिकाऊ क्षमता प्रभावित हो रही है।नरेंद्र सिंह चौहान, संजीव मनोज शर्मा अरवाज खान, साहब खान, अभिषेक राठौर, जावेद अख्तर, याकूब खान, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सोलंकी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप मालवीय, गुड्डा बघेल, उमर खान आदि का कहना है कि डीएफओ बंगले के सामने, जल संसाधन विभाग के मेनगेट, ईदगाह रोड, वीआईपी कालोनी बबलू ठाकुर की किराना दुकान के सामने पुलियाओं का निर्माण पीडब्ल्यूडी के एसडीओ सरदार परमजीत सिंह, ठेकेदार देवेंद्र जिंदल की मौजूदगी में पुलियाओं के निर्माण के दौरान बिना सरिया डाले घटिया सीमेंट और लोकल रेत का धड़ल्ले से हो रहा है।
आए दिन गड्ढों में फंस रहे वाहन…..
अधूरी पड़ी इन पुलियाओं में फुहार वाली बारिश की वजह से कीचड़ दलदल और मिट्टी में आए दिन चार पहिया वाहन फंसकर उनके कल पुर्जे टूट फूट रहे हैं। सोमवार को शकील खान के मार्केट के सामने खुदी पड़ी पुलिया में एक कार अचानक फंस गई।लोगों ने कीचड़ दलदल में फंसी कार को बाहर निकालने में 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालने में कामयाबी मिली।