गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ के साथ बप्पा का किया विसर्जन
हिन्दू उत्सव समिति ने आभार व्यक्त किया।
सिलवानी। नगर में रविवार को भक्तों ने गणपति बप्पा को नम आंखों से विदाई दी। हिउस के तत्वावधान में निकाला गया भव्य चल समारोह में ढोल-नगाड़ों के साथ बप्पा को विदा किया। इस दौरान ‘गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ’ गाकर लोग गणपति के अगले साल वापस आने की कामना कर रहे हैं। साथ ही अखाड़े के युवा अपने करतब दिखाते चल रहे थे। वहीं नगर परिषद के सामने नगर परिषद सीएओ राजेंद्र शर्मा द्वारा गणेश जी की पूजन अर्चन की गई। गणपति विसर्जन को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से खास इंतजाम किए गए थे। चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए थे।
दशहरा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष नारायण सिंह यादव एवं पदाधिकारियों द्वारा एसडीएम संघमित्रा बौद्ध, एसडीओपी पी.एन. गोयल, तहसीलदार संजय नागवंशी, थाना प्रभारी माया सिंह , सीएमओ राजेन्द्र शर्मा सहित नगर परिषद के अमले का आभार व्यक्त किया। अनन्त चतुर्दशी के सफल आयोजन पर सकल सनातन व्यापारी महासंघ, विभिन्न संगठनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।