मध्य प्रदेश

बांग्लादेश के दुर्गा पंडाल में हमले से खफा हिंदू संगठनो ने ज्ञापन सौपा

सिलवानी। बांग्लादेश में दुर्गा पंडाल पर हुए हमले के खिलाफ हिंदूवादी संगठन में रोष बना हुआ है। बुधवार को विष्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा घटना के विरोध में राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार संजय नागवंशी को ज्ञापन सौंपा गया। दिए गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि हमारे पडोसी देश पकिस्तान और अफगानिस्तान व बंग्लादेश में वहां बचे अल्पसंख्यक हिन्दू सिखों के विरूद्ध अत्याचारों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। गत एक सप्ताह में बंग्लादेश में तो हद ही हो गई। वहां न हिन्दूओं की जान बचाई जा सकी न उनकी बहन बेटियों की इज्जत और न मां दुर्गा पूजा के मंडप बचे और न ही हिन्दू मंदिर। मंदिरों में जबरन घुसकर भगवान की मर्तियों को खंडित करना उनको बड़ी ही बेरहमी से तोड़ना, छोटी-छोटी बच्चियों से बलात्कार, हत्या लूटपाट आगजनी जैसा कोई भी कुकृत्य इस्लामिक जिहादियों ने नहीं छोड़ा। विष्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा ज्ञापन सौंपकर इस मामले में हस्तक्षेप कर बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाएं जिससे कि वहां पीड़ित अल्पसंख्यक हिंदूओं को न्याय व सुरक्षा मिले, जानमाल के नुकसान हेतु उचित मुआवजा मिले, आक्रमणकारियों को चुन-चुन कर गिरफतार कर कठोरतम सजा दिलाए जाने की मांग की। इस दौरान प्रखण्ड अध्यक्ष राहुल नामदेव, प्रखंड संयोजक मुकेश शर्मा, महेश नामदेव, संजू सेन, सूर्यप्रकाश पाण्डेय, मुकेश साहू, आकाश यादव, मुन्नालाल यादव, प्रदीप कुशवाहा, नीरज जोशी, भूपेन्द्र विष्वकर्मा, राजेश कुशवाहा, नीलेश साहू, लवलेश रैकवार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button