मध्य प्रदेश

सातवें वेतनमान एरियर्स की मांग को लेकर नपा के 80 सफाई कर्मियों ने काम का बहिष्कार कर महामाया चौक में एकत्रित होकर शुरू किया काम बंद आंदोलन

नपा सीएमओ आरडी शर्मा ने सुबह मौके पर पहुंचकर सफाई कर्मियों को दी समझाइश इसके बाद वह सफाई कार्य के लिए हुए राजी
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
नगरपालिका रायसेन में पदस्थ लगभग अस्सी सफाई कर्मियों द्वारा सफाई कार्य बंद रखकर अपनी मांगों और संसाधनों, सुविधाओं को जल्द उपलब्ध कराने की मांग को लेकर गुरुवार को सुबह लगभग 6 बजे महामाया चौक में एकत्रित हुए। नपा के सभी सफाई कर्मियों ने काम का बहिष्कार कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा के सामने हड़ताल पर बैठ गए।इस मामले की सूचना मिलते ही नपा सीएमओ आरडी शर्मा महामाया चौक पहुंचे। इसके तदुपरांत सीएमओ शर्मा ने नपा सफाई कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष राजकुमार बीरवान, संतोष नाहरिया, नरेंद्र चावला से बातचीत कर विभिन्न मांगों और सातवें वेतनमान की प्रथम क़िस्त और वेतन भुगतान 2 नवम्बर 2021 को दिलाए जाने और नपा के सफाई कर्मचारियों को वर्ष 2019 से लेकर 2020-21 के सभी सफाई कर्मियों का पीएफ भी अक्टूबर माह से काटे जाने का आश्वासन दिया।
नपा सीएमओ शर्मा ने सफाई कर्मचारियों में आपसी सामंजस्य बिठाते हुए बेहतर समझाइश दी तो वह आराम से मान गए। गुरुवार को वह सुबह साढ़े 9 बजे काम पर चले गए। इस अवसर पर स्थापना के बाबू गणेश क्षेत्रीय, स्वच्छता निरीक्षक शशिकांत मोहड़े, सफाई दरोगा तरुण चावला, मनुकान्त चौरसिया, भीकम सिंह यादव आदि ने भी सफाई कर्मचारियों को समझाइश दी।
यह रखीं सफाई कर्मचारी महासंघ ने अपनी मांगें…….
नपा सफाई कर्मचारियों हर महीने की 5 तारीख तक वेतन भुगतान कराने की इंतजाम कराए। शासन स्तर पर सफाई कर्मियों को मिलने वाले सातवें वेतनमान का एरियर्स भुगतान कराए जाएं। इससे पहले एक ज्ञापन 20 सितंबर 2021 की सौंपा जा चुका है।एक बार फिर से गुरुवार को सुबह नपा सफाई कर्मचारी महासंघ के बैनर तले नपा सीएमओ आरडी शर्मा को ज्ञापन सौंपा। सफाई कर्मचारी बोले कि न्यायोचित मांगों को लेकर अगर 2 नवंबर धनतेरस तक हमारी जायज मांगें पूरी नहीं की। तो हम सफाई कर्मचारी रूप चौदस से काम बंद हड़ताल शुरू की जाएगी।

Related Articles

Back to top button