बारला में खेत से जबरन खूंटे से बंधे बकरे को चाकू की नोंक पर चुराकर ले गए नकाबपोश बदमाश
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। थाना कोतवाली रायसेन के अंतर्गत बीती रात लगभग दो बजे बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश सांची रोड़ स्थित नागेश्वर आदिवासी के खेत पर पहुंचे। इन नकाबपोश बदमाशों ने जबरन गरीब आदिवासी दंपत्ति के साथ मारपीट कर चाकू अड़ाकर बकरे को खूंटे से खोलकर बाइक पर बकरे को लिटाकर चोरी करके ले गए। रात में ही बारला निवासी युवा नितिन मालवीय ने डायल 100 पुलिस को मोबाइल फोन से घटना की खबर दी। डायल100 पुलिस के अधिकारियों ने बुजुर्ग आदिवासी दंपत्ति के बयान दर्ज किए। मालूम हो कि बारला में पूर्व में भी लूट चोरियों की दर्जनों वारदातें घटित हो चुकी हैं।लेकिन कोतवाली पुलिस ने एक भी घटना का खुलासा नहीं किया है।चोरियों की इन घटनाओं ने बारला गांव के ग्रामीणजनों की रात की नींद हराम होने लगी है। इस संबंध में कोतवाली पुलिस थाने के टीआई आशीष सप्रे का कहना है कि पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच करने में जुट गई है।यह चोरी की घटना नहीं है। बल्कि इन युवकों और फरियादी नागेश्वर आदिवासी के बीच रुपयों के लेनदेन का मामला बताया जा रहा है।