मध्य प्रदेश

कैसे मिसकॉल, व्हाट्सएप्प से बुक करें अपना INDANE GAS, जानिये तरीका

मिसकॉल की प्रक्रिया इतनी आसान है कि आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मोबाइल नम्बर 8454955555 पर मिसकॉल करने से Indane Gas Booking कर सकते हैं
दूसरी प्रक्रिया आसान है कि आप अपने व्हाट्सएप्प के माध्यम से Indane Gas Booking कर सकते हैं ,,
(आपको अपने व्हाट्सएप्प के माध्यम से एक मैसेज भेजना होगा, जिसके बाद आपका Indane Gas Booking हो जाने वाला है )
आपको बता देते हैं कि अपने ग्राहकों को किसी भी दिक्कत से दूर रखने और आसानी से गैस की बुकिंग के लिए कई कंपनियां व्हाट्सएप्प के माध्यम से LPG Gas Booking की सुविधा दे रही हैं। आपको बता देते हैं कि Indian Oil Corporation की ओर से भी Indane Gas Booking के लिए Indane Gas Whatsapp Booking को भी शुरू किया था। इसके लिए आपको एक नंबर भी दिया गया था, इस व्हाट्सएप्प नंबर को आपको अपने फोन में सेव करना होगा, जिसके बाद आप बड़ी आसानी से Indane Gas LPG Booking कर सकते हैं।
सबसे पहले अपने फोन में 7588888824 मोबाइल नंबर को सेव कर लें।
इसके बाद आपको व्हाट्सएप्प चैट में इस नंबर पर गैस के बुकिंग के लिए REFILL लिखकर भेजना होगा।
इसके बाद आपको बता देते हैं कि अगर आप अपने गैस बुकिंग का स्टेटस जानना चाहते हैं तो आपको STATUS# लिखने के बाद अपने ऑर्डर नंबर को दर्ज करना होगा, इसके बाद आपको अपने गैस का स्टेटस भी जानने के लिए मिल जाने वाला है।
यहाँ आपको बता देते हैं कि इस बुकिंग के लिए आपको अपने गैस कनेक्शन के साथ लिंक किये गए नंबर से ही यह सब करना होगा। अब जब आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी ही आसानी से अपने व्हाट्सएप्प से Indane Gas Booking कर सकते हैं।
प्रियांश इंडेन गैस सिलवानी के सहायक प्रबंधक बलबंतसिंह रघुवंशी ने बताया कि वर्तमान में कोरोना महामारी के इस संकट कॉल में प्रियांश इंडेन गैस सिलवानी द्वारा नगर सहित तहसील के ग्रामो जमुनियां, मुआर, बम्होरी, साईंखेड़ा, चुन्हेटिया, प्रतापगढ़, बीकलपुर, हतोड़ा, महगवां आदि ग्रामो में सप्ताह के अलग अलग दिनों में होम डिलीवरी की जा रही है। जिससे वह सोशल डिस्टेंस और भीड़ भाड़ से बच सके।

Related Articles

Back to top button