मध्य प्रदेश

एमपी के किस जिले में वाहनों के लिए ई-पास लेना हुआ जरूरी, लापरवाही पर मिल सकती है ये सजा

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन सख्त हो गया है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोग बेवजह बाहर न निकले इस कारण प्रशासन की तरफ से तीन कैटेगरी में पास जारी किया जाएगा। बिना ई-पास के निकलने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। हालांकि इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े लोगों को पूर्व की तरह छूट दी जाएगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सागर में सख्ती शुरू की गई है। जगह-जगह चेकिंग पॉइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। सड़कों पर निकलने वाले वाहनों को ई-पास होना अनिवार्य होगा. वाहनों का ई-पास नहीं होने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। यह पास स्मार्ट सिटी द्वारा जारी किया जाएगा, जो तीन कैटेगरी में होगा….
तीन कैटेगरी में जारी होंगे ई-पास

  1. कोरोना कर्फ्यू के दौरान डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को ई-पास जारी किए जाएंगे. यह पास एक महीने के लिए वैध होगा।
  2. शासकीय कार्यालयों के कर्मचारियों के लिए ग्रुप ई-पास जारी किए जाएंगे. यह पास सोमवार से शुक्रवार तक बैध रहेगा।
  3. आम लोगों को एक दिन के लिए ई-पास अलग से जारी किया जाएगा. इसमें ई-पास लेने वाले को कारण बताना होगा।
    पत्रकारों को भी दो दिनों के लिए लेना होगा पास
    कोरोना कर्फ्यू के दौरान पत्रकारों को भी ई-पास जारी कराना होंगे. पत्रकारों को खुद की गाड़ी से रिपोर्टिंग करने के लिए सोमवार से शुक्रवार तक छूट रहेगी. लेकिन शनिवार और रविवार के लिए उन्हें भी पास लेना होगा।

Related Articles

Back to top button