10 चोरी की वारदात में सिर्फ एक चोरी की वारदात का खुलासा : रायसेन में सीसीटीवी फुटेज होने के बाद भी अब तक पुलिस गिरफ्त से दूर हैं चोर
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन । सागर भोपाल राजमार्ग एलआईसी कार्यालय के पास संचालित होने वाली हम फ्रेश दुकान एवं अग्रवाल हार्डवेयर की दुकान में 7 अक्टूबर को रात के वक्त चोरी की वारदात का मामला सामने आने के बाद अज्ञात चोरों की तलाश में थाना कोतवाली पुलिस जुट गई है। लेकिन अब तक पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा पाई है।
गत 8 अक्टूबर 2021 को थाना कोतवाली टीआई आशीष सप्रे ने हम फ्रेस दुकान में हुई चोरी मामले में चोर का वीडियो जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि इस हुलिया के आधार पर चोरी करने वाले की पहचान कर बताएं। वहीं थाना कोतवाली टीआई सप्रे ने शहर के दुकानदारों को सलाह भी दी है कि चोरी की वारदाते लगातार बढ़ रही है। इसलिए अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे अंदर-बाहर दोनों तरफ लगाएं एवं दुकानों में अलार्म वाला ताला लगवाएं, जिससे तोड़े जाने की दशा में वह आवाज करें।
शहर में बढ़ रहीं चोरी की घटनाएं…..
आए दिन शहर मैं चोरों द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है ।लापरवाही का आलम यह है कि पिछले 1 महीने में लगभग अभी तक 10 दुकानों के ताले तोड़ चुके हैं।जिसमें से पुलिस केवल वार्ड 9 तालाब मोहल्ले में हुई चोरी का ही पता लगा पाई है।