67 ग्राम पंचायत में सरपंच के लिए 48 और पंच पद के लिए 27 फार्म हुए जमा
शीत ऋतु के बीच ग्राम, जनपद व जिला पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज
सिलवानी। जनपद पंचायत व ग्राम पंचायतों के निर्वाचन के लिए होने वाले मतदान के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का सिलसिला चल रहा है। सिलवानी ब्लाॅक के अधिकांश पंचायत क्षेत्रों के साथ ही जनपद में भी उम्मीदवारोें ने नाम निर्देशन पत्र जमा करना शुरू कर दिए है। आगामी दिनों में गांव की सरकार चुनने के लिए लोग मतदान करेंगे। मतदान के पहले ही गांवों में चुनाव को लेकर देर रात तक योजनाएं बनाई जा रही है। निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीख जारी करने के बाद से ही पंचायत क्षेत्रों में कड़कड़ाती ठंड के बीच चुनाव की सरगर्मियां तेज होने लगी है। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया तेज हो चली है। जानकारी के अनुसार शनिवार तक सिलवानी ब्लाॅक में जनपद सदस्य के लिए 5 फार्म, सरपंच के लिए 48 व पंच के लिए 27 फार्म जमा किए जा चुके हैं।
ब्लाॅक में इन स्थानों पर जमा हो रहे फार्म
प्रतापगढ़, कस्बा बम्हौरी, चिचैली, सियरमऊ, समनापुर, सांइखेड़ा, कीरतपुर, चंदन पिपलिया, बीकलपुर, हाईस्कूल भवन प्रतापगढ़।
99 हजार 381 मतदाता करेंगे मतदान
सिलवानी ब्लाॅक में चुनाव को लेकर मतदाता अपना मन बना रहा है। सिलवानी ब्लाॅक में कुल 67 ग्राम पंचायत है। इसमें 175 मतदान केंद्र पर 99381 मतदाता मतदान कर अपने-अपने गांव की सरकार चुनेंगे।
23 तक ले सकेंगे चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय
नाम निर्देशन पत्रों की जमा करने की प्रक्रिया 13 दिसंबर से शुरू हुई है। जो 20 दिसंबर तक जारी रहेगी। इसके बार उम्मीदवार 23 दिसंबर दोपहर 3 बजे तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। नामों के वापसी की प्रक्रिया के बाद चिन्ह आवंटन का काम शुरू कर दिया जाएगा।