क्राइममध्य प्रदेश

युवक को नशे की हालत में उसके अन्य दोस्तों ने जलते हुए अलाव में दिया धक्का

गंभीर रूप से जला, गंभीर अवस्था में युबक को भोपाल किया रेफर
रायसेन। रायसेन जिले के बेगमगंज तहसील के ग्राम उमरखोह में एक युवक को नशे की हालत में उसके अन्य दोस्तों ने जलते हुए अलाव में दिया धक्का युबक गंभीर रूप से जला, गंभीर अवस्था में युबक को भोपाल किया रेफर। तीनो आरोपी पुलिस गिरफ्त में, तीनों पर धारा 307 का मामला किया दर्ज।
बेगमगंज तहसील के ग्राम उमर खोह में बीती रात कुछ दोस्त आपस में बैठकर शराब पी रहे थे और आग का अलाव ताप रहे थे उसके बाद अचानक उनमें शराब को लेकर विवाद हो गया तभी एक दोस्त ने एक अन्य 35 वर्षीय दोस्त को धक्का दे दिया जिससे वह आग के अलाव में गिर गया और बुरी तरह से झुलस गया उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग आए और उसे आग से बाहर निकाला और उसके परिजन उसे तत्काल सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे प्राथमिक उपचार के बाद बेहोशी की हालत में युवक को भोपाल रेफर किया गया है।थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादोन ने बताया कि बीती रात करीब 11 बजे घायल नरेंद्र लोधी पुत्र दामोदर लोधी 35 वर्ष अपने कुछ दोस्तों के साथ अलाव तापते हुए शराब पी रहे थे इसी बीच उनमें किसी बात पर विवाद हो गया,तब मधुर लोधी ने नरेंद्र लोधी को धक्का दे दिया और वह अलावा में गिर पड़ा जिससे वह बुरी तरह झुलस गया जब तक लोगों ने उसे निकाला उसके सीने और हाथ कांधे बुरी तरह झुलस गए थे परिजन नरेंद्र को किसी प्राइवेट वाहन से लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे तब तक वह बेहोश हो गया था। प्राथमिक उपचार के बाद उसे भोपाल रेफर किया गया है सूचना पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर विभिन्न लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया और पुलिस टीम ने गांव पहुंचकर तीन आरोपियों कुलदीप लोधी,भारत लोधी और दशरथ लोधी को हिरासत में ले लिया है जिनके विरुद्ध धारा 307 का मामला दर्ज किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस पार्टी गई हुई है।
इस संबंध में थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन का कहना है कि दोस्तों के बीच हुए विवाद में उक्त घटना सामने आई है आरोपियों के विरुद्ध धारा 307 का मुकदमा दर्ज कर तीन को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया गया है। शेष की तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button