मध्य प्रदेश

रायसेन में शस्त्र पूजन:विधि-विधान से पूजन हवन करने के बाद कलेक्टर-एसपी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने किया हर्ष फायर

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। शहर के सांची रोड स्थित जिला पुलिस लाइन में कलेक्टर एसपी ने अस्त्र शस्त्रों और पुलिस वाहनों की पूजन कर कलेक्टर, एसपी, एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार ने हर साल की तरह इस साल भी परंपरा के तौर पर दशहरे पर्व के उपलक्ष्य में आवाजी फायर किए। शुक्रवार सुबह 9.30 बजे रायसेन के सांची मार्ग स्थित पुलिस लाइन परिसर में कलेक्टर अरविंद दुबे एसपी विकास कुमारशाहवाल ने शस्त्रों की पूजा पूरे विधि विधान से की और हवन के बाद आरती भी उतारी। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक वाहनों की भी पूजा अर्चना की गई। पूजन के दौरान प्रमुख रूप से अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, रायसेन जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, एडिशनल एसपी अमृत मीना, एसडीएम लक्ष्मीकांत खरे, एसडीओपी अदिति भावसार, आरआई पुलिस बीएस चौहान, तहसीलदार अजय प्रताप सिंह पटेल और थाना कोतवाली प्रभारी आशीष सप्रे, जगदीश सिंह सिद्धू सहित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी इस शस्त्र पूजन में शामिल हुए। शस्त्र पूजन को विधि विधान से पंडित भगवत प्रसाद दीक्षित द्वारा कराया गया।
एसपी विकास कुमार शाहवाल ने अपनी बेटी कन्या की पूजा अर्चना कर की वाहनों की पूजा। शस्त्र पूजन के दौरान एसपी विकास कुमार की बेटी छोटी कन्या के रूप में उपस्थित थी। इस दौरान एसपी ने तिलक लगाकर पूजा-अर्चना की और मातारानी की शक्ति पूजा के तौर पर लाल चुनरी भी ओढाई। इसके बाद पुलिस लाइन में कलेक्टर सहित सभी अधिकारियों के वाहनों की पूजा अर्चना की गई।

Related Articles

Back to top button