कृषिमध्य प्रदेश

मूंग तुलाई में मनमानी से फूटा किसानों का गुस्सा, स्टेट हाईवे 15 पर किया चक्काजाम

साईंखेड़ा में किसानों ने लगाया जाम, महाकाल वेयरहाउस और समिति प्रबंधक पर मिलीभगत के आरोप
किसानों का आरोप : किसानों की मूंग की तुलाई रोकी व्यापारियों का 1000 क्विंटल माल तौला गया

सिलवानी। महाकाल वेयरहाउस में मूंग की तुलाई को लेकर हो रही अनियमितताओं से आक्रोशित किसानों का गुस्सा बुधवार शाम को फूट पड़ा। नाराज किसानों ने साईंखेड़ा के पास स्टेट हाईवे 15 पर चक्का जाम कर दिया। किसानों ने वेयरहाउस प्रबंधन और समिति प्रबंधक पर मनमानी करने और व्यापारियों को अनुचित लाभ पहुँचाने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
किसानों ने बताया कि 22, 24 और 25 जुलाई की बुक स्लाइड के तहत जिनकी मूंग एफएक्यू श्रेणी में पास हो चुकी थी, उनकी तुलाई मंगलवार को बारिश का हवाला देकर रोक दी गई। जबकि उसी रात व्यापारियों का लगभग 1000 क्विंटल मूंग तौला गया। भीगते ट्रैक्टर में 10 दिन से इंतजार किसानों का कहना है कि वे बीते दस दिनों से ट्रैक्टर-ट्रॉली में अपनी उपज लेकर वेयरहाउस के बाहर बारिश में खड़े हैं। अब वेयरहाउस प्रबंधन उन्हें मूंग वापस ले जाने या किसी अन्य स्थान पर जमा करने को कह रहा है। इससे नाराज होकर किसानों ने दिन बुधवार को शाम करीब 4 बजे से लगभग दो घंटे स्टेट हाईवे 15 पर चक्का जाम कर दिया जिससे मार्ग पर आवागमन घंटों बाधित रहा।
किसान विवेक रघुवंशी ने बताया कि हम लोग यहां मूंग तुलाई को लेकर 8 दिन से महाकाल वेयरहाउस पर ट्रैक्टर ट्राली लेकर खड़े हैं सर्वेयर द्वारा हमारी मूंग को एफेकयू कर पास कर दिया गया है हमारे बाद जो अन्य व्यापारी आए थे उनके मूग को तोल दिया गया है हम किसानों की मूग को नहीं तोला है
किसानों की प्रमुख मांगें
महाकाल वेयरहाउस प्रबंधन और समिति प्रबंधक पर कार्रवाई हो।
किसान मोहित रघुवंशी का कहना हैं कि महाकाल वेयरहाउस है जो साईखेड़ा समिति है मेरी मूंग को इस वेयरहाउस में 23 तारीख को लेकर आया था आज 30, तारीख हो गई है मेरी मूंग को नहीं तोला गया जबकि व्यापारियों की मूंग महाकाल वेयरहाउस पर तुल रही है
हम लोगों से बोल दिया गया कि बारदाना वेयरहाउस पर नहीं है
जबकि व्यापारियों की मूंग तोलने के लिए समिति और वेयरहाउस मलिक के पास बारदाना है। किसान कुंज रघुवंशी ने बताया कि करीब 6 दिन से हम या महाकाल वेयरहाउस पर पड़े हुए हैं हमारी मूंग सर्वेयर द्वारा पास भी कर दी गई है हमारे पास वेयरहाउस द्वारा मूंग पास की हुई पर्ची भी है
इसके बाद हमारे मूंग नहीं तोली गई व्यापारियों की मूंग तोली गई है।
*किसानों की मूंग की तुलाई* तत्काल इसी वेयरहाउस पर की जाए। बुक स्लाइड वाले सभी किसानों की उपज की प्राथमिकता से तुलाई सुनिश्चित हो।
इस संबंध में पीसी शाक्य अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिलवानी का कहना है कि वह किसानों ने महाकाल वेयरहाउस में मूंग तुलाई को लेकर चक्काजाम किया है मौके पर तत्काल नायब तहसीलदार को भेजा है जांच के बाद नियम अनुसार कार्रवाई की जायेगी।

Related Articles

Back to top button