एकल अभियान के मासिक अभ्यास वर्ग का समापन, पौधारोपण का लिया संकल्प

सिलवानी। सरस्वती नगर, स्थित बिंदेश्वरी माता मंदिर धर्मशाला में एकल अभियान अंचल बरेली केंद्र सिलवानी, संच सिलवानी के तत्वावधान में मासिक अभ्यास वर्ग का समापन समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर सभी आचार्यों को पूर्व अध्यक्ष मुकेश राय द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्होंने आचार्यों को उनके कार्य की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया और सकारात्मक ऊर्जा के साथ समाज में योगदान देने की बात कही।
मुकेश राय ने सभी विद्यालय ग्रामों हेतु आचार्यों को पौधों का वितरण भी किया। उन्होंने आह्वान किया कि सभी आचार्य पौधारोपण कर पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखें। इस पहल के अंतर्गत सभी दीदी-भैया आचार्यों ने वृक्ष लगाने और उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम में गणमान्य उपस्थित रहे, जिनमें विशेष रूप से संभाग युवा प्रमुख मुकेश राय
अंचल संरक्षक कमलेश गुप्ता,
संच सचिव रामभरोसे, संच अध्यक्ष पूरन ठाकुर के साथ
अंचल अभियान प्रमुख दर्शनसिंह धुर्वे, बाबूलाल विश्वकर्मा, हल्के सिंह और राजाराम भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
समारोह में बड़ी संख्या में आचार्य भैया और दीदी सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक और पर्यावरणीय चेतना को मजबूत बनाना था, जो सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।



