फोर्ट क्लब के सदस्यों ने किले पर तोपों का किया पूजन: बारादरी महल के परिसर में रखी हैं राजाओं के जमाने की तोप
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन । दशहरे पर्व के उपलक्ष्य में सभी जगह अलग-अलग परंपराओं के तहत दशहरे की पूजा-अर्चना की जा रही है। ऐसे ही रायसेन में लगभग 1200 सौ साल पुराने किले की पहाड़ी पर स्थित बारादरी महल के परिसर में रखी एक दर्जन से ज्यादा राजा- महाराजाओं के जमाने की तोपों की रायसेन फोर्ट क्लब के लोगों द्वारा पूरे विधि-विधान और फूलमाला चढ़ाकर पूजा-अर्चना की गई। 300 सीढ़ियां चढ़कर शहर के फोर्ट क्लब के लोग रोज सुबह खुद को फिट रखने किले की पहाड़ी पर चढ़ते हैं।
रोजाना नियमित तरीके से योगाभ्यास सहित अन्य व्यायाम सुबह 5 बजे यह लोग किले की पहाड़ी पर जाकर करते हैं। इसलिए लगातार लगभग 4 साल से दशहरे पर्व पर किले की पहाड़ी पर सबसे पहले प्राचीन शिव मंदिर में सुंदरकांड पाठ किया गया।इसके बाद बारादरी में रखीं छोटी-बड़ी तोपों पूजा-अर्चना इस क्लब के सदस्यों द्वारा की जाती है। शुक्रवार की सुबह भी सभी लोगों ने पहुंचकर तोपों पर तिलक लगाकर और माला पहनाकर पूजा-अर्चना की। इस पूजन में नगर के समाजसेवी व नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ एसी अग्रवाल, महेश श्रीवास्तव चच्चा, महेश सोनी, प्रवीण मिश्रा, वैभव अग्रवाल, सीताराम चक्रवर्ती आदि मौजूद हुए।