नेमावर जघन्य हत्याकांड के आरोपियों के मकानों पर प्रशासन का चला बुलडोजर
रिपोर्टर : जीवन पांचाल देवास।
देवास। देवास जिले में शुक्रवार को जिला प्रशासन ने नेमावर हत्या कांड के मुख्य आरोपी सुरेंद्रसिंह चौहान पिता लक्ष्मण सिंह चौहान वार्ड नंबर 10 रेत नाका नेमावर की 4 हजार 500 वर्गफिट में तीन दुकान और दुकान के पीछे मकान को तोड़ने की कार्यवाही की गई। प्रशासन ने एक और आरोपी विवेक तिवारी पिता कमलकिशोर, लक्ष्मीनारायण तिवारी का वार्ड नम्बर 14 में 2 हजार वर्गफिट फ़ीट में बना मकान तोड़ने की कार्यवाही की ।
इस दौरान कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, एसपी डॉ शिवदयाल सिंह , एसडीएम खातेगांव त्रिलोचन गौड़ , एएसपी सूर्यकांत शर्मा , डीएसपी किरण शर्मा, नगर परिषद सीएमओ , बड़ी संख्या में जिला प्रशासन , पुलिस और नगर परिषद की टीम उपस्थित थी।
कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने कहा कि नेमावर की घटना अत्यंत जघन्य थी । इस तरह की घटनाओ के अपराधियों को बख्शा नही जाएगा । अपराधियों को चिन्हित करके उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है । अपराधियों की अवैध संपत्ति और अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्यवाही की जा रही है ।शुक्रवार को मुख्य आरोपी सुरेन्दसिंह चौहान के लगभग 4 हजार 500 वर्ग फ़ीट में बने अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्यवाही की गयी है । इससे स्पष्ट मैसेज जाता है कि कोई भी इस तरह का अपराध करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी । सभी आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है । सभी आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है । न्यायिक कार्यवाही और अवैध संपत्ति तोड़ने कार्यवाही आगे भी इस तरह जारी रहेगी ।
एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने कहा कि हम सभी साक्ष्य इक्कट्ठा कर रहे हैं। अपराध को हमने चिन्हित अपराधों की श्रेणी में रखा गया है । हमारी कोशिश है आरोपीयो को जल्दी से जल्दी सजा दिलवाई जाए । दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले इसलिये त्वरित न्यायालय में सुनवाई करके आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी । सभी आरोपियों आपराधिक रिकॉर्ड देखे जा रहे है । सभी आरोपियों की प्रोपटी की जानकारी ले जा रही है । यदि कोई अवैध निर्माण पाया जाता है तो अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्यवाही की जाएगी । आरोपियों के अन्य स्रोतों की जानकारी ली जा रही है । आरोपियों पर अन्य जिलों में कोई आपराधिक रिकॉर्ड भी देखा जा रहा है । अपराधिक रिकॉर्ड पाए जाने पर उन पर भी कार्यवाही की जाएगी ।