वैक्सीनेशन का 9वां महाभियान :जिले में एक लाख 60 हजार लोग दूसरे डोज के ओवर ड्यू, कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे ने दिए आदेश
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। जिले में अब वैक्सीन के दूसरे डोज से छूटे हुए लोगों को खोजकर उन्हें वैक्सीन लगवाने पर जिला प्रशासन पूरा जोर दे रहा है।क्योंकि नए वैरिएंट ओमिक्रान की दस्तक से तीसरी लहर आने की संभावना जताई जा रही है।उससे पहले वैक्सीन के दोनों डोज लगवाकर जिले के लोगों को सुरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। जिले में अभी भी एक लाख 60 हजार लोग दूसरे डोज से छूटे हुए हैं। जिन्हें बुधवार को भी दूसरा डोज लगवाने की व्यवस्था की गई है। साथ ही 16 दिसंबर गुरुवार को जिले भर वैक्सीनेशन का 9वां महाभियान रखा गया है। जिसमें जिले भर का अमला घर-घर पहुंचकर ऐसे लोगों को वैक्सीन लगवाने का प्रयास करेगा।कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे द्वारा कलेक्ट्रोरेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य, राजस्व, स्कूल, महिला बाल विकास सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित कर जिले में कोविड वैक्सीनेशन कार्य की समीक्षा की गई। उन्होंने वैक्सीनेशन कार्य में गति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि जिले में दिसंबर माह में सभी पात्र लोगों को वैक्सीन की द्वितीय डोज लगाते हुए शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराना है। इसके लिए जिले में व्यापक स्तर पर तैयारियां की जाए। विभिन्न जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से लोगों को वैक्सीन की द्वितीय डोज लगवाने के लिए प्रेरित करें।