मध्य प्रदेशहेल्थ

वैक्सीन के अभाव में टीकाकरण का कार्य हो रहा बाधित, वैक्सीन सेन्टर से लौट रहे नागरिक

सिलवानी नगर में 13631 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 21862 कुल 35493 लोगो को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
सिलवानी। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा टीकाकरण महा अभियान सिर्फ वाहवाही लूटने वाला है या फिर जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी चला रहे टीकाकरण अभियान को महज खाना पूर्ति बाला बना दिया है । जिसके चलते लगने वाले कैम्पो में वैक्सीन की किल्लत हो रही है लोग टीकाकरण सेंटर से खाली हाथ लौट रहे है।
नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण व्यवस्था जिस तरह से डांवाडोल है उससे तो यह साबित हो रहा है । वैक्सीन की अनुपलब्धता के चलते ग्रामीण निराश होकर लौटे रहे है। कई वैक्सीन सेण्टर पर दोपहर में वैक्सीन खत्म हो जाती है। 25 जून को वैक्सीन उपलब्ध नही होने से वैक्सिनेशन को स्थगित रखा गया था।
स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधि, मीडिया, कोरोना वालिंटियर के काफी प्रयासों के बाद ग्रामीण अंचलों में जब लोगो मे कोविड वैक्सीन को लेकर जागरूकता दिखाई तो वैक्सीन की कमी से आम जनता को आये दिन वैक्सिनेशन सेंटर से निराश होकर वापस लौट रहे हैं ग्रामीण क्षेत्र में हर जगह यही हाल रहा है।
कुछ समय पूर्व कई वैक्सीन सेन्टर पर वैक्सीन बचकर वापिस आ जाती थी। ग्राम खमेरा में एक भी व्यक्ति ने एक भी वैक्सीन नही थी। समय और परिस्थितियों में लोगो की धारणाएं भी बदल रही है। लोगो को कोरोना की लहर का डर उनके चेहरे पर दिख रहा है। अब लोगो मे जन जागरूकता का प्रभाव स्पष्ट देखने को मिल रहा है।
पूर्व में पहली वैक्सीन लगने के बाद दूसरा वैक्सीन 28 से 45 दिन का समय दिया गया था। परन्तु प्रशासन ने वैक्सीन की कमी के चलते ही अव दूसरी वैक्सीन की अवधि 84 दिन कर दी है।
एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने बताया कि वैक्सीन प्रारम्भ से अभी (26 जून 2021 ) तक सिलवानी नगर में 13631 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 21862 कुल 35493 लोगो को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

एक बार फिर वैक्सीन की अनुपलब्धता के कारण covid 19 टीकाकरण का कल दिनांक 28 जून का कार्यक्रम स्थगित किया जाता है। उक्ताशय की जानकारी सोशल मीडिया पर एसडीएम सिलवानी द्वारा जारी की गई है।

Related Articles

Back to top button