कृषक बैठक आयोजित उद्यानकी विभाग की योजनाओं की दी गई जानकारी
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । निकटवर्ती ग्राम तुलसीपार में कृषक बैठक का आयोजन किया गया कृषि विस्तार अधिकारी शिखा ठाकुर ने उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा बीज वितरण कार्यक्रम बायो संयंत्र आदि के बारे में किसानों को विस्तार से बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत उत्पादन एवं सुरक्षा तकनीक का प्रदर्शन, बीज वितरण पोषक तत्व प्रबंधन फार्म स्थापना एवं प्रशिक्षण, मुख्य घटक के रूप में प्रावधानित थे। यह योजना विभिन्न राज्यों के चयनित जिलो में पांच घटकों धान, गेहूं, दलहन, मोटा अनाज और वाणिज्यिक फसलों में कार्यान्वित है। इसमें शासन द्वारा अनुदान भी दिया जाता है किसानों को इसका लाभ उठाना चाहिए उद्यान विभाग किसानों की हर तरह से कृषि से संबंधित समस्याओं के समाधान और योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।