धार्मिक

भक्ति भाव एवं आस्था के साथ हुआ जवारे व देवी विसर्जन

रिपोर्टर : कमलेश अवधिया, साईंखेड़ा
साईंखेड़ा । नगर के प्रतिष्ठ अवधिया परिवार में नर्मदा मंदिर के सामने अवधिया आदित्य, ट्रेडर्स में विगत दिवस पंचमी से मां दुर्गा की प्रतिमा एवं जवारे की स्थापना की गई थी करीब 9 दिन चले इस नवरात्र में प्रतिदिन मां की संगीतमयआरती भजन कीर्तन संगीतमय जागरण का आयोजन हुआ श्रद्धालु ममतामई मां की भक्ति में लीन रहे कल चौदस के दिन जवारे का शोभा यात्रा के साथ विसर्जन किया गया। जो मेन रोड से होता हुआ खेड़ापति मंदिर पर पूजन अर्चन के साथ समाप्त हुआ जिसमें मां के भक्तों ने मां के जयकारे लगाते हुए गाजे बाजे डीजे के साथ नाचते हुए मां के विसर्जन यात्रा में शामिल हुए इसके उपरांत भंडारे का कार्यक्रम आयोजित किया गया, एवं शाम को मां जगत जननी अंबे की प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकाला गया जिसमें भी मां के भक्तों ने मां के जयकारे लगाते नाचते गाते हुए मां को विदाई दी। मां की विसर्जन शोभायात्रा झिकोली रोड से होती हुई मां नर्मदा तट झिकोली घाट पहुंची जहां पर पूजन अर्चन आरती कर देवी की प्रतिमा का मां नर्मदा में विसर्जन किया गया।

Related Articles

Back to top button