मध्य प्रदेश

लोगों को फेसलेस असेमेन्ट में आयकर विभाग से आ रहे नोटिस. जबाव नहीं देने पर एकपक्षीय फैसले सुना रहे

रिपोर्टर : शिबलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
आयकर विभाग पाटनदेव में अब फेसलेस असेसमेंट स्कूर्टनी हो रही है। इसमें ई-मेल के जरिए करदाताओं को जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार नोटिस दिए जा रहे हैं।इसके जबाव में करदाताओं को ऑनलाइन जानकारी अपलोड करना है। लेकिन समस्या यह है कि नोटिस काफी लंबा है। इसमें कई तरह की जानकारी भी मांगी जा रही है। जिसके लिए आयकर दाताओं को सीए या अपने अकाउंट अधिकारियो की मदद लेना पड़ रही है। इधर करदाताओं से अतिरिक्त समय मांगने पर जिला आयकर विभाग में करदाताओं की मांग को दरकिनार करते हुए एक पक्षीय निर्णय सुनाए जाने लगे हैं। एक पक्षीय आर्डर पास कर टैक्स डिमांड निकाली गई है। फिलहाल अब आयकर करदाताओं के पास केवल अपील का ही रास्ता बाकी बचा है। लेकिन इस मे समस्या यह कि अपील में जाने पर भी करदाताओं को डिमांड का 20 फीसदी भरना होगा। तभी अपील ली जाएगी। उधर कोर्ट ने भी कई जगहों के मामलों में कोर्ट में फैसले को सुनवाई में यह फैसला दिया गया है कि जिला आयकर विभाग के अधिकारी पुनः केस का निर्धारण करें। साथ ही करदाताओं को सुनवाई के भी अवसर दें तो बेहतर होगा।
एक नजर में जानें फेसलेस असिसमेन्ट को…..
फेसलेस असिसमेंट इलेक्ट्रॉनिक मोड में होता है। इसमें आयकर दाताओं को किसी टैक्स अधिकारी के आमने- सामने की या किसी आयकर कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं होती है। उन्हें इनकम टैक्स स्कूर्टनी असिसमेन्ट नोटिस के लिए भी भागदौड़ करने की आवश्यकता नहीं होती है। जबकि पहले शहर के आयकर विभाग की छानबीन करता था। लेकिन अब किसी भी राज्य अथवा शहर का अधिकारी कहीं भी जांच कर सकता है। यह सब कंप्यूटर से तय होता है कि कौन सा असिसमेन्ट कौन रहेगा। यहां तक कि असेसमेन्ट से निकला रिव्यू भी किसी अधिकारी के पास जाकर ये किसी को पता नहीं होता।
इनका कहना है
रिट पिटीशन दायर कर सकता है करदाता……
सीए आयकर अधिवक्ता सरवर अली ने बताया कि ऐसे मामलों में जहां तब प्रक्रिया का उल्लंघन हो रहा है। डिमांड बढ़ी है तो ऐसे करदाता हाई कोर्ट जबलपुर में रिट पिटीशन दायर कर सकते हैं। छोटे केसों में अपील फाइल कर पेनल्टी और डिमांड रिकवरी को रोका जा सकता है। आयकर दाता को अगर असेसमेन्ट ऑर्डर से शिकायत है तो अपील के साथ साथ फीडबैक नोटिस एनइएसी एट इन्कमटैक्स जीओवी. इन पर ऑर्डर और समस्या भेजना चाहिए।

Related Articles

Back to top button