जयस ने निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
सिलवानी। शुक्रवार को जय आदिवासी युवा शक्ति के बैनर तले देवास जिले के नेमावर में आदिवासी परिवार के पांच सदस्यों की हत्या व बलात्कार कर दफनाने के विरूद्ध निष्पक्ष कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम संघमित्रा बौद्ध को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि उक्त घटना देवास जिले के नेमावर क्षेत्र की है, आदिवासी परिवार के पांच सदस्यों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। इस संबंध में मृतक बहनों की बड़ी बहन ने 17 मई को थाने में सूचना दी गई जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट क्रमांक 15/21 है। उक्त संबंध में थाना नेमावर द्वारा गुमशुदाओं की तलाश के लिए प्रकाशन किया गया। घटना आदिवासी परिवार की होकर सुनियोजित और तैयार करने के उपरांत प्रतीत होता है जिसमें पुलिस प्रशासन कि लापरवाही और त्वरित ठोस कदम नहीं और राजनैतिक दबाव स्पष्ट हो रहा है जिसके परिणाम स्वरूप उक्त घटना को अंजाम दिया गया। संगठन द्वारा ज्ञापन सौंपकर उक्त घटना के संबंध में निष्पक्ष कार्रवाई के लिए एक समिति का गठन किया जाए और समिति में आदिवासी समाज के योग्य व्यक्तियों को शामिल किए जाने की मांग की। इस दौरान जयस ब्लाॅक विजय पन्द्रराम, हरिलाल मस्कोले, धनराज, राजकुमार सरलाम, महेश काकोड़िया, अर्जुन आदि मौजूद रहे।