नदी में डूबने से एक 14 वर्षीय बालक की मौत
रिपोर्टर : मदन गोपाल वर्मा बम्होरी।
बम्होरी। तहसील सिलवानी के बम्होरी थानान्तर्गत ग्राम गुन्दरई की नदी में नहाते वक्त एक 14 बर्षीय बालक की नदी में डूबने से मौत हों गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरहान पिता रिजवान उम्र लगभग 14 वर्ष निवासी बम्होरी अपने दोस्तों के साथ शुक्रवार सुबह 10 से 11 बजे के बीच स्टेट हाइवे 15 सिलवानी बम्होरी मार्ग स्थित ग्राम गुन्दरई की नदी में नहाने गया तभी नहाते समय गहरे पानी मे पहुंच गया और डूबने लगा। डूबते देख सान्थियो ने चिल्लाना शुरू कर दिया आवाज सुन राहगीर एवं आसपास के लोगो ने डूबे बालक की तलाश कर परिजनों को सूचना दी। सूचना पर तत्काल परिजन बालक को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बम्होरी लेकर आये, जहां डॉ. अभिषेक ठाकुर द्वारा बालक को मृत घोषित कर दिया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया। बम्होरी पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।