क्राइममध्य प्रदेश

पठारी गोली और हत्याकांड के मुख्य आरोपी को कोतवाली पुलिस ने जंगल से किया गिरफ्तार

गुरुवार की शाम सीजेएम कोर्ट रायसेन में किया पेश, जमानत अर्जी खारिज भेजा जिला जेल पठारी
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। पठारी गांव में गोली एवं हत्याकांड बलवा काण्ड के मुख्य सरगना दबंग खनिज माफिया रघुवीर यादव को कोतवाली पुलिस ने मुखबिरों की सूचना पर बुधवार की रात करीबन दस बजे सगोनिया साँचेत के जंगल से पकड़ने में सफ़लता हासिल कर ली है। कोतवाली पुलिस थाने से इस हत्या गोलीकांड के मुख्य सरगना आरोपी रघुवीर यादव ने शुगर लेवल बढ़ने की बहानेबाजी कर पुलिस जिला अस्पताल के डॉक्टरों से मोटी रकम देकर पलंग पर भर्ती हो गया। उसके साथ उसका बेटा शुभम उर्फ गोलू यादव भी भर्ती रहा। यहां सुबह से लेकर शाम 4 बजे तक पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में मुर्गा मसल्लम और नाश्ते की दावत उड़ाई। शाम साढ़े 4 बजे एसडीओपी अदिति भावसार और कोतवाली थाना प्रभारी आशीष सप्रे ने सीजेएम वर्षा मैडम की कोर्ट में पेश किया।
सभी 23 आरोपी हुए गिरफ्तार ,22 को भेजा जिला जेल पठारी…..
पठारी के हत्या एवं गोलीकाण्ड के सभी 23 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लेकर जिला जेल पठारी भेज दिया गया है। जिससे पठारी में अब कहीं जाकर फिलहाल शांति का माहौल है।

छत से दागते रहे गोली, VIDEO : घरों की दीवारों पर गोलियों और खून के निशान, गांव में 60 पुलिसकर्मी और 6 थाना प्रभारी तैनात
एएसपी अमृत मीणा ने बताया अभी तक 23 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। आरोपियों के यहां से 12 बोर कट्टा, तलवार, चाकू और 11 वाहन जब्त किए गए हैं। पीड़ित पक्ष और आरोपी पक्ष के घरों के बाहर और गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। गांव में 60 पुलिसकर्मी और 6 थाना प्रभारी तैनात हैं।
वारदात के बाद गुरुवार को गांव में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा।
आरोपी पक्ष है खनिज माफिया कारोबारी….
बताया गया कि दबंग खनिज माफिया रघुवीर सिंह यादव समेत अन्य आरोपियों द्वारा वन भूमि और जेल पहाड़ी समेत आसपास की जगहों अमरावद डैम पहाड़ी भादनेर की पठार सूखसेन, ताजपुर सूर की पहाड़ी पर खुदाई कर दी गई है। सागर रोड पथरी गांव रोड किनारे ईंट भट्टे समेत कई कारोबार किए जाते हैं। पीड़ित पक्ष के खेत जाने वाले रास्तों पर भी कब्जा कर लिया है। इसी बात की शिकायत जिला व पुलिस प्रशासन से की जा रही थी।

Related Articles

Back to top button